
अरविंद केजरीवाल की जीत सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए खतरे की घंटी, गुजरात मॉडल फेल
बुलंदशहर. लॉकडाउन के दौरान बुलंदशहर पुलिस ने जिले के व्यापारियों के खिलाफ अब तक हजारों मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें अधिकतर मुकदमे दुकानदारों पर दर्ज हैं, जिन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बेवजह अपनी दुकानें खोली हैं। रविवार को रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें सीएम योगी से दर्ज मुकदमों को वापस लेने की गुहार लगाई गई है।
व्यापारियों ने कहा कि वर्तमान में व्यापारी वर्ग के प्रतिष्ठान बंद हैं। सभी के सामने धीरे-धीरे आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते वे पहले से ही मानसिक रूप से परेशान हैं। अब पुलिस मुकदमे दर्ज कर परेशान कर रही है। इसलिए वे मांग करते हैं कि उनके खिलाफ दर्ज सभी मुकदमों को सरकार वापस ले।
रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स के संरक्षक अधिवक्ता ललित मोहन गुप्ता, अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, डायरेक्टर सूर्य भूषण गुप्ता, सचिव कपिल गोयल, सर्राफ अनुज अग्रवाल आदि ने एसएसपी से मिलकर बताया कि काफी संख्या में व्यापारियों के वाहनों का चालान भी किया गया है। वाहनों को सीज भी किया जा चुका है। इसलिए इन चालान को भी वापस लिया जाए और सीज वाहनों को तत्काल छुड़वाया जाए। इस पर एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि सरकार का जैसा भी आदेश होगा, उसी तरह से व्यापारियों को राहत दी जाएगी।
Published on:
25 May 2020 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
