
बुलंदशहर. लॉकडाउन 4.0 में बदइंतजामी के बीच यूपी के बुलंदशहर में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। मूल्यांकन कक्ष में शिक्षकों को मोबाइल साथ ले जाने की सख्त मनाही है। इसके बावजूद मूल्यांकन कक्ष में शिक्षक मोबाइल फोन चलाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं कई शिक्षक तो मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गए तो कुछ शिक्षक बिना मास्क के ही कॉपी चेक करते दिखाई दिए।
दरअसल, राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर में बनाए गए उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र पर बुधवार को कुछ शिक्षकों का रवैया लापरवाही पूर्ण नजर आया। यहां शिक्षक एक-दूसरे से सटकर बैठे रहे। हालांकि कई शिक्षक नियमों का पूरी तरह पालन करते भी दिखे। वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों का दावा की मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। सेनेटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था मूल्यांकन कक्षों के बाहर की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक आरके तिवारी ने बताया कि जिले के पांच केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया गया। चूंकि बुलंदशहर रेड जोन में है। इसलिए कोविड-19 को लेकर एहतियात भी बरती जा रही है। मूल्यांकन केंद्रों पर अगर शिक्षक मूल्यांकन के दौरान मोबाइल फोन आदि का प्रयोग करते पाए गए उनपर सख्त कार्रवाई की वव्यवस्था है।
Published on:
20 May 2020 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
