
बुलंदशहर. देश के प्रख्यात कवि हरिओम पंवार (Hariom Panwar) ने भी नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Law) समर्थन किया है। हरिओम पंवार ने कहा है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की सरकार के दौरान 1955 में नागरिकता कानून बनाया गया था, जिसमें 11 साल से रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने का प्रावधान था। जबकि मोदी सरकार (Modi Government) ने इसमें थोड़ा सा संशोधन किया और 11 साल के बजाय 6 साल से रहने वाले शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून बनाया गया है। इसको लेकर विपक्षी दल खामखा शोर मचा रहे हैं। उक्त बातें हरिओम पंवार ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक कार्यक्रम के दौरान कही।
दरअसल, शौर्य रस के प्रसिद्ध कवि हरिओम पंवार मंगलवार देर रात बुलंदशहर के नरसैना में आयोजित एक कवि सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मुद्दों को लेकर मोदी से जीत नहीं पा रहे हैं। इसलिए बेवजह हर चीज का विरोध करना शुरू कर देते हैं।
उन्होंने दावा किया कि जवाहरलाल नेहरू, इंद्रा गांधी, मनमोहन सिंह, अशोक गहलोत और ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में थे, लेकिन विपक्षी दल अब खामखा शोर मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई इश्यू नहीं है। नॉन इश्यू को लेकर देश में मोदी विरोधी माहौल तैयार किया जा रहा है।
Published on:
16 Jan 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
