
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश में सरकार के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सक्रीय दिख रही है। देशभर में फैले कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को समय रहते ही पहचाने के लिए बुलंदशहर जिला कोर्ट में बहार से आने और जाने वाले वकीलों और आम लोगों की जांच की जा रही है।
बुलंदशहर जिला कोर्ट के बाहर कोरोना वाइरस की जांच के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी रही। दरअसल, लोगों में कोरोना वाइरस को लेकर जिस तरह डर बैठ गया है। उसका एक नजारा यहां भी देखने को मिला। कोर्ट के बाहर अपनी तारीख और काम से आ रहे सभी लोगों की जांच की गई। इस दौरान एडवोकेट और पुलिसकर्मियों की भी कोर्ट में प्रवेश के दौरान इनकी भी जांच की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सीएमओ के आदेश पर कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों की जांच की जाए, जिसमें अब तक 1000 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें कोई भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है। वकील संजय शर्मा ने बताया कि ये सरकार की बहुत अच्छी पहल है।
वहीं, इस मामले में एनके तिवारी ने बताया कि सरकार के आदेश पर कोरोना वायरस को लेकर जागरूक के चलते अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते कोर्ट में जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि जो भी कोर्ट में आएगा, उसको बिना चेक करें अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। गौरतलब है कि हाईकोर्ट का भी आदेश आया है कि स्वास्थ विभाग कोर्ट में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए पूर्ण अभियान चलाया जाए।
Published on:
17 Mar 2020 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
