
UP Board Result 2019: ये हैं बुलंदशहर के 12वीं के टॉपर्स
बुलंदशहर। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। इंटरमीडिएट या 12वीं में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। जनपद में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में दिव्यांशी शर्मा ने टॉप किया है। दिव्यांशी ने 86.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर इकरा सैफी और तीसरे स्थान पर निशांत कुमार रहे हैं। इकरा को 86.2 और निशांत को 86 प्रतिशत अंक मिले हैं।
यह भी पढ़ें:UP Board Topper: किसान की बेटी ने 12वीं में किया टॉप, जानिए किस विषय में कितने मिले नंबर
इस बार भी छात्राओं ने मारी बाजी
बुलंदशहर की टॉपर दिव्यांशी शर्मा एसपी इंटर कॉलेज खुर्जा में पढ़ती हैं। उन्हें 500 में से 432 नंबर मिले हैं। वहीं, इकरा सैफी गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज और निशान्त कुमार जीएसए इंटर काॅलेज के स्टूडेंट्स हैं। बुलंदशहर में इस बार 32508 छात्र व छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इस बार भी बुलंदशहर में छात्राओं ने ही बाजी मारी है। यहां कुल 24 हजार 997 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें 12724 छात्र और 12546 छात्राएं शामिल हैं। 1140 स्टूडेंट्स परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
27 Apr 2019 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
