
बुलंदशहर. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन लोगों की हत्या और गौ रक्षकों पर हो रहे हमले को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यूपी के बुलंदशहर में शिवसेना और बजरंग दल अलग-अलग बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। वहीं, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुर्जा में मौन जुलूस निकाला। हिंदूवादी संगठनों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।
बुलंदशहर के प्रमुख काला आम चौराहे पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। बुलंदशहर के शिव सैनिक, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की नृशंस हत्या को लेकर आक्रोश जताया । शिवसैनिकों की माने तो पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में है और वहां की सरकार को बर्खास्त करने की प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग की है ।
इसी तरह मंगलवार को खुर्जा में भी बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए मौन जुलूस निकाला।
Published on:
15 Oct 2019 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
