scriptपत्नी नहीं कर पाई ये मांग पूरी तो पति ने पहले दी शारीरिक यातनाएं और फिर दे दिया तीन तलाक | husband gave teen talaq of wife for incomplete dowry demand | Patrika News

पत्नी नहीं कर पाई ये मांग पूरी तो पति ने पहले दी शारीरिक यातनाएं और फिर दे दिया तीन तलाक

locationबुलंदशहरPublished: Aug 23, 2019 06:17:47 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

मुख्य बातें

कुछ समय पहले ही महिला की हुई थी शादी
दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दे दिया तीन तलाक

bsrs.jpg

बुलंदशहर। तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी प्रदेश में तीन तलाक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला यूपी के बुलंदशहर के जहांगीराबाद से सामने आया है। जहां एक शौहर ने सिर्फ बाइक और सोने की चैन की मांग पूरी ना होने पर अपनी बीवी को तीन तलाक़ दे दिया। इतना नहीं आरोपी पति पत्नी को अमानवीय यातनायें भी देता था।

आजम खान के बाद अब इन पर कंसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर

मांग पूरी न होने पर पत्नी को दे दिया तीन तलाक

बुलन्दशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र के सिरोरा की रहने वाली पीडि़त महिला का निकाह जहांगीराबाद क्षेत्र निवासी माजि़द के साथ हुआ था। आरोप है कि पीडि़ता को पति माजिद ने सिर्फ इसलिए तीन तलाक़ दे दिया। क्योंकि पीडि़ता के परिजनों की इतनी हैसियत नहीं थी, कि वो आरोपी को दहेज में बाइक, और सोने की चेन दे सकें। आरोप है कि पीडि़ता ने परिजनों से दहेज बाइक और चेन लेने मांगने पर असमर्थता जताई। तो आरोपी पति ने ना सिर्फ पत्नी का मानसिक उत्पीडऩ करना शुरू कर दिया। इस बात से नाराज पति ने उसे शारीरिक यातनाएं देना शुरू कर दिया।

आरएलडी की योगी सरकार को बड़ी चेतावनी, विरोध में करने जा रहे ये काम

पति के विरोध करने पर दे दिया तीन तलाक

पत्नी ने जब पति द्वारा दी जाने वाली यातनाओं का विरोध किया। तो आरोप है कि पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इतना ही नहीं आरोप है कि पति ने पत्नी को घर से भगा दिया। पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। सीओ अतुल चौबे ने बताया कि बुलंदशहर मैं इस मामले में पीडि़ता ने बताया कि परिवार के लोग मारपीट करते थे। दहेज की मांग करते थे और मोटरसाइकिल की मांग पूरी ना हुई तो पहले मेरे साथ मार पिटाई की। इसके बाद तीन तलाक दे दिया। जिसकी थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो