17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पत्नी से अवैध संबंध का पता लगने पर पति ने दोस्त संग मिलकर युवक को दी थी खौफनाक सजा, जानकर उड़ गये सभी के होश

मुख्य बातें पत्नी से अवैध संबंधों का पता लगने पर पति ने किया था विरोध शख्स के न मानने पर पति ने दोस्त संग मिलकर कर दी हत्या पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
news

Video: पत्नी से अवैध संबंध का पता लगने पर पति ने दोस्त संग मिलकर युवक को दी थी खौफनाक सजा, जानकर उड़ गये सभी के होश

बुलंदशहर। शिकारपुर पुलिस ने तीन दिन पहले हुई हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब आरोपी ने हत्या की वजह बताई तो सभी लोग चौंक गये। दरअसल आरोपी ने बताया कि मृतक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। पता लगने पर उसने इसका विरोध किया, तो शख्स नहीं माना। इस पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं इसे हादसे में तबदील करने के लिए उसका शव सड़क पर फेंक दिया।

Chandra grahan 2019: जानिए कब पड़ेगा इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण

पत्नी से अवैध संबंध पर रोकने के बाद भी नहीं माना तो कर दी हत्या

बुलन्दशहर के थाना शिकारपुर में क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव ने अनिल उर्फ धानु हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि किशन की पत्नी से अनिल के अवैध संबंध थे। किशन ने इसका पता लगने पर विरोध किया और अनिल को घर आने से रोका, लेकिन मना करने के बाद भी अनिल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इस पर आरोपी पति किशन ने अपने साथी के साथ प्लान बनाकर अनिल की गला दबाकर हत्या कर दी।

नामी सोसायटी के इलेक्ट्रिशियन की दिनदहाड़े गोली मारकर हुई हत्या, परिजनों ने पत्नी पर जताया शक

हत्या को हादसा दिखाने के लिए किया ये काम

आरोपी किशान ने हत्या का हादसे का रूप देने के लिए अनिल का शव अपनी गाड़ी में ले जाकर हाईवे किनारे खाई में फेंक दिया। जिससे एक्सीडेंट का रूप दिखाई दे और वह लोग उन पर शक ना करें। पुलिस ने गंभीरता से पूछताछ की और उसके बाद ही खुलासा हुआ। परिवार की तहरीर पर शिकारपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।