
Video: पत्नी से अवैध संबंध का पता लगने पर पति ने दोस्त संग मिलकर युवक को दी थी खौफनाक सजा, जानकर उड़ गये सभी के होश
बुलंदशहर। शिकारपुर पुलिस ने तीन दिन पहले हुई हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब आरोपी ने हत्या की वजह बताई तो सभी लोग चौंक गये। दरअसल आरोपी ने बताया कि मृतक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। पता लगने पर उसने इसका विरोध किया, तो शख्स नहीं माना। इस पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं इसे हादसे में तबदील करने के लिए उसका शव सड़क पर फेंक दिया।
पत्नी से अवैध संबंध पर रोकने के बाद भी नहीं माना तो कर दी हत्या
बुलन्दशहर के थाना शिकारपुर में क्षेत्राधिकारी मनीष कुमार यादव ने अनिल उर्फ धानु हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि किशन की पत्नी से अनिल के अवैध संबंध थे। किशन ने इसका पता लगने पर विरोध किया और अनिल को घर आने से रोका, लेकिन मना करने के बाद भी अनिल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इस पर आरोपी पति किशन ने अपने साथी के साथ प्लान बनाकर अनिल की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या को हादसा दिखाने के लिए किया ये काम
आरोपी किशान ने हत्या का हादसे का रूप देने के लिए अनिल का शव अपनी गाड़ी में ले जाकर हाईवे किनारे खाई में फेंक दिया। जिससे एक्सीडेंट का रूप दिखाई दे और वह लोग उन पर शक ना करें। पुलिस ने गंभीरता से पूछताछ की और उसके बाद ही खुलासा हुआ। परिवार की तहरीर पर शिकारपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Published on:
21 Jun 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
