
Video: बुलंदशहर के DM Abhay Singh के घर पर पड़ा CBI का छापा तो शासन ने की यह बड़ी कार्रवाई
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह (IAS Abhay Singh) के आवास पर 10 जुलाई 2019 (बुधवार) को सीबीआई का छापा पड़ा था। वहां से सीबीआई को 47 लाख रुपये मिले थे। इसको लेकर IAS Abhay Singh ने बुधवार शाम को प्रेस नोट जारी कर कहा कि उन्होंने अपने घर पर मिले रुपयों की पूरी डिटेल सीबीआई को दे दी है। उनके पास कोई भी अघोषित संपत्ति नहीं है। वहीं, शासन ने अभय सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। उनकी जगह रविंद्र कुमार को बुलंदशर का नया डीएम बनाया गया है।
प्रेस नोट जारी कर दी सफाई
आपको बता दें कि बुधवार को आईएएस अभय सिंह (IAS Abhay Singh) के धर पर सीबीआई का छापा पड़ा था। उन पर फतेहपुर में डीएम रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर खनन पट्टे बांटने का आरोप है। इस दौरान सीबीआई को उनके घर से 47 लाख रुपये भी मिले। इसके बाद शाम को अभय सिंह ने एक प्रेस नोट जारी कर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि सीबीआई उनके आवास पर फतेहपुर में हुए खनन संबंधी कार्यों की पूछताछ करने आई थी। जिन खनन पट्टों की जांच चल रही है, वह उनकी तैनाती के समय के नहीं हैं। 47 लाख रुपयों के बारे में उन्होंने कहा कि उनके पास कोई भी अघोषित संपत्ति नहीं है। 47 लाख रुपयों का पूरा विवरण सीबीआई को दे दिया गया है।
यूपी सरकार ने की कार्रवाई
वहीं, यूपी सरकार ने आईएएस अभय सिंह को डीएम पद से हटाते हुए वेटिंग में डाल दिया। उनकी जगह राज्य पोषण मिशन निदेशक रविंद्र कुमार को बुलंदशहर का नया डीएम बनाया है। अभय सिंह के अलावा यूपी सरकार की तरफ से सीडीओ आजमगढ़ देवी शरण उपाध्याय पर भी कार्रवई की गई है। उनको भी वेटिंग में डाल दिया गया है।
Published on:
11 Jul 2019 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
