6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसएफ में दारोगा पिता की हत्या कर बेटे ने गांव में कोरोना से मौत बताकर किया तेरहवीं

बेटे को पिता की बात ऐसी नगावार गुजरी कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। घटना मार्च की है जबकि पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था। लेकिन घटना के छह महीने बाद एक डायरी से ऐसे राज खुला कि आरोपी बेटा और उसका दोस्त दोनों सलाखों के पीछे पहुंए गए।

2 min read
Google source verification
murder_bulandshar_1.jpg

बुलंदशहर. मार्च में होली के मौके पर अपने घर आए बीएसएफ में तैनात दारोगा की हत्या का राज छह माह बाद खुल गया। दारोगा की हत्या उसके अपने ही बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की थी। हत्यारोपी बेटे ने पिता की हत्या के बाद अपनी ही ट्यूबवेल के कुए में लाश को फेंक दिया था। घटना गत 29 मार्च की है। थाना अगौता क्षेत्र के सेगा जगतपुर गांव निवासी रामपाल सिंह बीएसएफ में दारोगा के पद पर तैनात थे। वे छुट्टी लेकर अपने गांव आये थे। जिसके बाद से उनका कोई पता नही चल पाया था।

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स अधिकारी बनकर सर्राफ के मुनीम से 72 लाख रुपये लेकर हुए फुर्र

एसएसपी ने स्वाट टीम को मामले की जांच सौपी थी। स्वाट टीम ने लापता दरोगा के छोटे बेटे हिमांशु ओर उसके दोस्त प्रशांत को गिरफ्तार किया है। हिमांशु ने बताया कि उसने ही अपने दोस्त प्रशांत के साथ मिलकर पिता रामपाल की हत्या की थी। 29 मार्च को रंग खेलकर रामपाल सिंह घर आये। शराब के नशे में धुत पिता की हिमांशु से किसी बात को लेकर तकरार हो गई। हिमांशु ने पिता के सिर में एक डंडा दे मारा, जिससे दरोगा रामपाल की मौत हो गई।

हत्या के बाद हत्यारेापी बेटे हिमांशु ने गांव निवासी दोस्त प्रशांत पुत्र जनम सिंह को बुलाया और शव बाइक पर रखकर ट्यूबेल पर ले गए और कुएं में डाल दिए। गांव के लोगों ने जब रामपाल को बेहोशी की हालत में हिमांशु को ले जाते देखा तो पूछताछ की। हिमांशु ने हालत खराब होने और चिकित्सक को दिखाने की बात कही। जबकि लौटकर कोरोना पाजिटिव आने और गंगा घाट पर दाह संस्कार करने की बात उसने ग्रामीणों को बताई। इतना ही नहीं आरोपी बेटे ने पिता की हत्या के बाद उसकी तेरहवीं भी कर डाली।

बीएसएफ के दारोगा रामपाल ने अपने छोटे भाई वेदप्रकाश को उसकी बेटी की शादी में ढाई लाख रुपये उधार दिया था। हालांकि वेदप्रकाश गांव से अपने हिस्से की जमीन और घर बेचकर बुलंदशहर में रहता है। पिता की हत्या के बाद दोनों बेटों के हाथ वो डायरी लग गई जिसमें ढाई लाख रुपये भाई वेदप्रकाश को दिए जाने की बाबत रामपाल ने लिखा था। दोनों बेटों ने चाचा पर रुपयों का तकादा किया। इससे बौखलाए वेदप्रकाश ने पुलिस कार्यालय में भाई को बरामद करने की गुहार लगाई। उसके बाद पूरा मामला खुल गया।

यह भी पढ़ें : शादी के कार्ड पर मुलायम, अखिलेश, आजम, अब्दुल्ला के फोटो, आशीर्वाद में मांगा सपा के लिए वोट


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग