22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर के पूर्व जेई हत्याकांड में चाैकी इंचार्ज सस्पेंड

घर से बुलाकर कर दी गई थी हत्या मृतक ने पहले ही जताई थी आशंका

less than 1 minute read
Google source verification
murder02.jpg

Murder

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, बुलंदशहर। खुर्जा में घर के बाहर बुलाकर पूर्व जेई की हत्या ( murder ) कर दिए जाने के मामले में चाैकी इंचार्ज काे सस्पेंड कर दिया गया है। प्राथमिक पड़ताल और आऱाेपाें में यह बात सामने आई है कि पूर्व जेई ने खुद पर हमले की बात पुलिस चाैकी इंचार्ज काे बताई थी लेकिन उन्हाेंने मामले काे गंभीरता से नहीं लिया।

यह भी पढ़ें: CBI के हाथ में आई हाथरस मामले की जांच, आरोपित संदीप के खिलाफ FIR दर्ज

इस घटना के चार हत्याराेपियों में सेे पुलिस अभी तक दो ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है। बतादें कि खुर्जा में कालंदी कुंज में रहने वाले सिंचाई विभाग से रिटायर्ड जेई की बदमाशों ने घर के बाहर ही गाेली मारकर हत्या कर दी थी। रिटायर्ड जेई नेत्रपाल के बेटे नितिन ने पुलिस काे इस मामले में तहरीर दी थी। तहरीर में मृतक जेई के ससुरल समेत चार पर हत्या का आराेप लगाया गया था। पुलिस ने इस मामले में दामाेदर, रामेश्वर दयाल और आकाश व रणवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: UP Crime पत्नी पर नजर रखने के शक में युवक की ईंटों से पीट-पीटकर हत्या

अभी तक पुलिस दाे हत्याराेपियाें काे गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लाईसेंसी पिस्टल बरामद कर चुकी है। इस मामले में लापरवाही पर एसएसपी ने संताेष कुमार ने चाैकी प्रभारी संतोष मिश्रा और सिपाही तेजवीर काे निलंबित कर दिया है। इस घटना से पहले रिटायर्ड जेई ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी लेकिन चाैकी प्रभारी ने मामले काे गंभीरता से नहीं लिया।