
Murder
पत्रिका न्यूज नेटवर्क, बुलंदशहर। खुर्जा में घर के बाहर बुलाकर पूर्व जेई की हत्या ( murder ) कर दिए जाने के मामले में चाैकी इंचार्ज काे सस्पेंड कर दिया गया है। प्राथमिक पड़ताल और आऱाेपाें में यह बात सामने आई है कि पूर्व जेई ने खुद पर हमले की बात पुलिस चाैकी इंचार्ज काे बताई थी लेकिन उन्हाेंने मामले काे गंभीरता से नहीं लिया।
इस घटना के चार हत्याराेपियों में सेे पुलिस अभी तक दो ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है। बतादें कि खुर्जा में कालंदी कुंज में रहने वाले सिंचाई विभाग से रिटायर्ड जेई की बदमाशों ने घर के बाहर ही गाेली मारकर हत्या कर दी थी। रिटायर्ड जेई नेत्रपाल के बेटे नितिन ने पुलिस काे इस मामले में तहरीर दी थी। तहरीर में मृतक जेई के ससुरल समेत चार पर हत्या का आराेप लगाया गया था। पुलिस ने इस मामले में दामाेदर, रामेश्वर दयाल और आकाश व रणवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
अभी तक पुलिस दाे हत्याराेपियाें काे गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लाईसेंसी पिस्टल बरामद कर चुकी है। इस मामले में लापरवाही पर एसएसपी ने संताेष कुमार ने चाैकी प्रभारी संतोष मिश्रा और सिपाही तेजवीर काे निलंबित कर दिया है। इस घटना से पहले रिटायर्ड जेई ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी लेकिन चाैकी प्रभारी ने मामले काे गंभीरता से नहीं लिया।
Updated on:
11 Oct 2020 05:57 pm
Published on:
11 Oct 2020 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
