आजकल युवाओं को अपने आप को साबित करने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म सोशल मीडिया बन गया है। जहां परे वो अपने को निखार कर फिल्मी दुनिया में एंट्री कर रहे हैं।
आजकल किसी भी क्षेत्र में आसानी से आपको एंट्री मिल सकती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है अपने को सोशल मीडिया पर साबित करने की। यह बातें कपिल सोनी ने कहीं। कपिल सोनी ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और कैसे उन्होंने खुद को सोशल मीडिया के माध्यम से साबित किया यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कैसे उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर के रूप में चुना है। बता दें सोशल मीडिया पर कपिल सोनी सक्रिय रहते हैं और वो अब बड़े पर्दे पर दिखने की तैयारी कर रहे हैं।
कपिल सोनी एक इंफ्लुएंसर हैं। वो जल्द ही व्यापारिक एवं कला करियर के लिए बड़े पर्दे की ओर कदम बढ़ाने की तैयारी में हैं। कपिल ने बताया कि उनको वेब सीरीज़ और टीवी शोज़ के लिए ऑफर मिले हैं। यह सब सोशल मीडिया के माध्यम से ही संभव हो पाया है। उन्हें साउथ इंडस्ट्री से एक महत्वपूर्ण ऑफर मिला है। कपिल ने बताया कि उनका राजस्थान के अलवर में हुआ है। उन्होंने बीटेक पढ़ाई कंप्यूटर एंड साइंस में की। इसके बाद वो डिजिटल एसेट्स और क्रिएटिव वर्क में आ गए। इंजीनियरिंग को छोड़कर उन्होंने खुद को साबित करने के लिए अभिनय का रास्ता चुन लिया।
कपिल सोनी सामरिक ब्रांड कोलेबोरेशन के माध्यम से अलग अलग ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं। जिनमें से कुछ नाम जैसे एयरटेल, विम बार, और लीग ऑफ लेजेंड्स, मिंत्रा, अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि हैं। कपिल ने बताया कि वो अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में बहुत अच्छी कॉमेडी करते हैं। उनकी खास शैली को देखते हुए कई लोग उन्हें एक मशहूर कॉमेडियन की तरह भी जानते हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि अगर किसी भी लाइन में जाना है तो सोशल मीडिया में अपनी एक अलग पहचान बनाए। जिसके बाद वो कहीं भी आसानी से प्रवेश कर सकते हैं।