
VIDEO: अचानक पुलिसकर्मियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे अधिकारी और ली सवारियों की तलाशी, यात्रियों में मचा हड़कंप
बुलंदशहर । जिले में शनिवार देर शाम रेलवे स्टेशन पर कांवड़ मेले (KAWAD MELA) के मद्देनजर अधिकारियों ने तलाशी व जांच अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे स्टेशन (RAILWAY STATION) परिसर में (LIU) एलआईयू, (GRP) जीआरपी और (RPF) आरपीएफ के (OFFICERS) अधिकारी जवानों के साथ जा पहुंचा। यहां उन्हें देख स्टेशन व ट्रेनों में सफर कर रहे यात्री भी हैरान रह गये। तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से यात्रियों और आने जाने वाले लोगों के सामान की तलाशी शुरू की।
इस वजह से शुरू हुआ चेकिंग अभियान
दरअसल शिव भक्त देश के अलग-अलग जगहाें से हरिद्वार उत्तराखंड से कांवर (kawad) लेने के लिए निकल चुके हैं। श्रावण मास की शुरुआत होते ही बुलंदशहर जिले में भी इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सैंकड़ों शिवभक्त प्रत्येक दिन कांवर लेने के लिए यहां से रवाना हो रहे हैं, तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से लोकल इंटेलिजेंस भी सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को रेलवे स्टेशन पर (local intelligence unit) लोकल इंटेलिजेंस, आरपीएफ और जीआरपी ने अचानक संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस मौके पर यात्रियों के सामान की चेकिंग व छानबीन की गई। वहीं लोकल इंटेलिजेंस से जुड़े कर्मियों ने बताया कि आगामी दिनों में यह अभियान ना सिर्फ रेलवे स्टेशन पर चलेगा। बल्कि बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाली सभी जगहों पर चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के लिए लगने वाले शिविरों में भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान बुलंदशहर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली रेलगाडिय़ों में भी यात्रियों की तलाशी की गई।
Published on:
21 Jul 2019 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
