6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live उत्‍तर प्रदेश निकाय चुनाव- पुलिस पर लगा आरोप, भाजपा के दबाव में कर रही काम

तीसरे चरण में बुलंदशहर में एडीएम नहीं डाल पाए वोट, खुर्जा में भी 237 लोगों का नाम वोटर लिस्‍ट में नहीं

2 min read
Google source verification
up nikay chunav

बुलंदशहर। उत्‍तर प्रदेश के तीसरे चरण का मतदान बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो गया। इसमें वेस्‍ट यूपी के पांच जिलाें में भी वोटिंग हो रही है। वहीं, बुलंदशहर में बीएलओ की लापरवाही की वजह से उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अरविंद कुमार अपने मत का प्रयोग नहीं कर सके। इसके अलावा खुर्जा में भी बीएलओ की गलती से 237 लोगों के नाम कट गए, जिसके चलते वे भी वोट डालने से वंचित रह गए। इसको लेकर लोगों ने हंगामा भी किया। डीएम व एसएसपी ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाया। वहींं दूसरी तरह सिकन्द्राबाद नगर पालिका परिषद से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी लक्ष्मण सैनी को नज़रबन्द करने पर यहां समर्थक काफी उग्र हो गए हैं। पुलिस ने यहां भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जमकर लाठियां भांजी है। प्रत्याशी का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के दवाब में काम कर रही है।

नौ फीसदी हुआ मतदान

बुलंदशहर में सुबह 9 बजे तक नौ फीसदी मतदान हुआ है। यहां बुलंदशहर नगर पालिका और नगर पंचायत में 335 वार्डों के लिए चुनाव हो रहा है। जनपद में नौ नगर पालिका और आठ नगर पंचायत हैं। नगर पालिका के लिए 91 अध्यक्ष और 1173 सदस्य अपना भाग्‍य आजमा रहे हैं। वहीं, नगर पंचायत के लिए 158 अध्यक्ष और 1598 सदस्य मैदान में हैं।

संभल में सुबह से ही नजर आने लगीं लाइनें

उधर, संभल में भी सुबह निकाय चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदाताओं में मतदान को लेकर बेहद उत्साह नजर आ रहा है। सर्दी के बावजूद सुबह साढ़े सात बजे से ही तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन नजर आने लगी। यहां जनपद की तीन नगरपालिकाओं व पांच नगर पंचायतों सहित कुल आठ निकायों में तीन लाख 72 हजार मतदाता अपनी सरकार चुन रहे हैं। मतदान शांतिपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जनपद में 15 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। बड़ी संख्या में पीएसी व सीआरपीएफ के जवानों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। मतदान प्रभावित करने वालों के साथ सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं।

26 जिलों में हो रही वोटिंग

गौरतलब है क‍ि बुधवार को तीसरे चरण में यूपी के 26 जिलों की 233 नगरीय निकायों के 4532 पदों के लिए वोटिंग हो रही है। तीसरे चरण में पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद व 152 नगर पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं। वेस्‍ट यूपी में सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद और संभल में लोग सुबह ही वोट डालने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। इनमें से संभल, बुलंदशहर और बागपत में चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हो रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग