
Video: मॉल में चल रही थी सलमान खान की फिल्म 'भारत', अचानक युवकों में चलने लगे लात-घूंसे, जानिए क्यों
बुलंदशहर। जनपद के एमएमआर मॉल सनसिटी सिनेमा की कैंटीन का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें युवकों में मामूली बात के बाद जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान युवकों ने एक-दूसरे पर बेल्ट भी बरसाईं। बताया जा रहा कि ये युवक सलमान खान की नई फिल्म भारत देखने आए थे। मॉल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से इनको बाहर निकाला। मॉल में इस तरह झगड़े की सूचना कई आ चुकी है। इससे अब पुलिस सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस को नहीं दी सूचना
बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के भूड़ में एमएमआर मॉल है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो वहां का बताया जा रहा है। मॉल में हुए झगड़े को सुरक्षाकर्मियों ने सुलझा दिया। पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। मॉल में झगड़े का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार यहां झगड़े हो चुके हैं, मगर पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। वायरल वीडियो गुरुवार शाम का बताया जा रहा है। कोतवाली देहात थान के इंस्पेक्टर दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि इस मामले की कोई तहरीर नहीं आई है। अगर कुछ शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।
इंटरवल के दौरान हुई थी कहासुनी
इस मामले में कैंटीन मैनेजर सुधीर ने बताया कि यहां आसपास के अराजक लोग रोज आते हैं। यह नहीं देखते कि कोई परिवार बैठा है या नहीं। बस मामूली विवाद पर आकर झगड़ा करते रहते हैं। कई बार ये यहां पर झगड़ा कर चुके हैं। हमने कई बार पुलिस को इसकी सूचना दी है मगर कोई कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि युवकों में इंटरवल के दौरान टॉयलेट में कुछ मामूली कहासुनी हुई थी।
Published on:
07 Jun 2019 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
