
विवाहिता को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में पति समेत सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज
बुलंदशहर. जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। विवाहिता के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, करीब 6 वर्ष पहले पूजा का विवाह जहांगीराबाद के रहने वाले रिंकू के साथ हुआ था। पूजा के परिजनों का कहना है कि शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक चला, लेकिन कुछ दिन बाद ही ससुरालिए दहेज में बाइक और 2 लाख रुपये देने की मांग करने लगे। उनका आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण रिंकू ने परिजनों के साथ मिलकर उनकी बेटी को जिंदा जलाकर मार दिया है और फरार हो गया है।
उन्हें जैसे ही बेटी की मौत की खबर मिली तो जैसे उनके पैरों तले जमीन ही न रही। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे तो बेटी मृत मिली। पूजा के मायके पक्ष के लोगों ने पूजा के पति रिंकू, सास रामवती व ससुर राजेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएसपी बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले में मृतक की मां सुमन और पिता प्रेम सिंह ने बताया पूजा के ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसको जलाकर मार दिया है। उन्होंने पुलिस से इंसाफ की मांग की है। वहीं इस मामले में एसएसपी एन कोलांची नेे बताया एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई हैै। उसके परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम भेज दिया गया है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
04 Jul 2019 05:10 pm

बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
