23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muharram 2019: जानिए, क्यों मनाया जाता है मुहर्रम, मुस्लिमों के लिए क्यों अहम है ये दिन, देखें वीडियो

Highlights: -muharram किसी त्योहार या खुशी का महीना नहीं है, बल्कि ये महीना गम से भरा होता है -कहते हैं कि ये महीना दुनिया की तमाम इंसानियत के लिए इबरत (सीखने) के लिए है -इस महीने का 10वां दिन जिसे रोज-ए-आशुरा कहते हैं, सबसे अहम दिन होता है

2 min read
Google source verification
demo.jpg

बुलन्दशहर। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत मुहर्रम (muharram) के महीने से ही होती है। इसको साल-ए-हिजरत (जब मोहम्मद साहब मक्के से मदीने के लिए गए थे) भी कहा जाता है। हालांकि मुहर्रम (muharram) किसी त्योहार या खुशी का महीना नहीं है, बल्कि ये महीना गम से भरा होता है। कहते हैं कि ये महीना दुनिया की तमाम इंसानियत के लिए इबरत (सीखने) के लिए है।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता की हत्या का 24 घंटे में खुलासा, इस बड़े गैंग का नाम आया सामने, देखें वीडियो

यूं तो मुहर्रम का पूरा महीना ही बहुत पाक और गम भरा होता है, लेकिन इस महीने का 10वां दिन जिसे रोज-ए-आशुरा कहते हैं, सबसे अहम दिन होता है। 1400 साल पहले इसी महीने की 10 तारीख को इमाम हुसैन को शहीद किया गया था। उसके गम में ही हर वर्ष मुहर्रम की 10 तारीख को ताजिए निकाले जाते हैं। इस दौरान शिया और सुन्नी दोनों ही मुस्लिम जुलूस निकालकर मोहर्रम मानते हैं।

यह भी पढ़ें : सहारनपुर के घुन्ना में शरारती तत्वाें ने ताेड़ी अंबेडकर प्रतिमा, डंडे लेकर सड़काें पर उतरी महिलाएं, फाेर्स तैनात

इस कड़ी में बुलंदशहर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भी मंगलवार को शिया समुदाय के मुस्लिमों ने सड़कों पर जुलूस निकाल कर मातम मनाया गया। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों का कहना था कि रसूल-ए-खुदा के नवासे इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की शहादत की याद में मातमी जुलूस शहरभर में निकाला गया। इस दौरान ईमाम हुसैन का जुल्जना बरामद कर के ईमाम हुसैन व उनके पूरे परिवार को याद किया जाता है। इस दौरान हजरत हुसैन और उनके 71 साथियों की कर्बला की उस हक की जंग को याद किया जाता है, जब उनके तमाम साथियों ने अपने बच्चों सहित तीन दिन भूखा प्यासा रहकर जंग लड़ी थी। उस दौरान ईमाम हुसैन सहित उनके 71 साथियों को तत्कालीन जालिम बादशाह यजीद की फौज ने धोखे से बुलाकर शहीद कर दिया था।