
ट्यूब-वेल पर सो रहे किसान के साथ हुआ कुछ ऐसा, देखने वालों की निकल गई चीख, देखें वीडियो
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में आए दिन आपसी रंजिश में हत्या की घटना सामने आ रही हैं। ताजा मामला बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र का है। जहां ट्यूब-वेल पर सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दरअसल, बुलंदशहर के पहासू थाना इलाके के लालनेर गांव में संतोष देर रात अपने खेत में पानी लगाने के लिए गया था। मगर सुबह घर वापस नहीं लौटा। संतोष का शव उसके खेत में ही मिला और उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। संतोष की हत्या का तब पता चला जब आसपास के किसान खेत में पहुंचे। किसानों ने परिजनों को सूचना दी कि संतोष की निर्मम हत्या कर दी गई है और साथ ही पुलिस को भी इकतल्लाह दी।
मौके पर पहुंची इलाके की पुलिस ने संतोष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने संतोष की हत्या के मामले में उसके परिजनों की तहरीर के आधार पर 2 लोगों को नामजद किया है और हत्या कांड की तहकीकात में जुट गई है। हालांकि संतोष की हत्या क्यों और किस मकसद से की गई यह वजह अभी साफ नहीं है।
इस मामले में मृतक के भाई योगेंद्र ने बताया कि रात को उनका भाई ट्यूब-वेल पर पानी लगाने गया था और रात को गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। उसने आरोप लगाया है कि ट्यूबवेल मालिक और उसके बेटे ने उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे सीओ शिकारपुर मनीष यादव में बताया हत्या का मामला सामने आया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
23 Jul 2019 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
