
बुलंदशहर मामला: एसएसपी ने फिर बुलाई प्रेस कांफ्रेंस, आरोपी नकुल ने छेड़छाड़ से किया इंकार
बुलन्दशहर। दलित युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर परिवारवालों को कार से कुचलने मामले में बुधवार को एक बार फिर एसएसपी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की गई। इस दौरान आरोपी नकुल ठाकुर को भी पेश किया गया। जिसमें नकुल ने छेड़छाड़ से इंकार कर दोनों महिलाओं की मौत को एक हादसा करार दिया।
इस दौरान आरोपी नकुल ने कहा कि ये एक हादसा था। मैंने किसी लड़की के साथ छेड़खानी नहीं की। मैं शराब के नशे में था और मुझसे एक्सीडेंट हो गया। मौके पर लोग इकट्ठा हो गए थे। इसी डर की वजह से मैं मौके से भाग गया था। मेरे साथ एक युवक और था। बस पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इस मामले में एसएसपी एन कोलांची ने बताया कि हमने पहले पीड़ित की एक्सीडेंट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था और सुबह जब पीड़ित परिवार ने छेड़छाड़, हत्या की तहरीर दी तो वह मुकदमा उसमें करवा दिया गया। आरोपी को अब छेड़छाड़, हत्या के मामले में जेल भेजा जा रहा है, जबकि एक आरोपी और नकुल ने बताया है। उसकी भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
26 Jun 2019 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
