
फैशल इंस्टीटयूट में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें फैशन डिजाइनरों ने छात्रों को फैशन की बारीकियों से अवगत कराया। इस दौरान कार्यशाला में आए मिस्टर भीलवाड़ा ओमप्रकाश सालवी ने स्टाइलिंग फैशल टिप्स दिए। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आप अपनी क्रिएटिविटी से दुनिया से अलग हो सकते हैं। बता दें ओम प्रकाश अपने कंटेंट से देश में अलग पहचान बना रहे हैं।
मॉडल व डिजिटल कंटेंट क्रिएटर ओमप्रकाश ने बताया कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। और राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। वह अपने परिश्रम से देश में अपनी एक पहचान बना रहे हैं। भीलवाड़ा से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया है। इसके बाद फैशन कंटेंट क्रिएटर की दुनिया में कदम रखा। आज वो वीडियो में अलग अलग फैशन स्टाइलिंग टिप्स दे रहे हैं।
उन्होंने छात्रों से कहा कि लोगों को उनके बारे में जानने की अधिक जिज्ञासा होती है जो बेहद रोचक और आश्चर्यजनक होते हैं। किसी सेलिब्रिटी के नक़्शे कदम में ना चलकर स्वयं के लिए राह निर्माण कर जो कामयाबी पाते हैं। ऐसे लोग अपनी मेहनत, लगन और जुनून के बल पर अपना मार्ग चुनते हैं ये युवा औरों के लिए भी मिसाल बनते हैं।
उन्होंने बताया कि उनका जन्म 25 फरवरी सन 2000 को हुआ। उन्होंने इतिहास विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। इस प्रतिस्पर्धा से भरे उद्योग में ओम प्रकाश सालवी में बेहद कम उम्र में अपनी राह का चयन कर अपनी अलग पहचान बना ली है।
मॉडल के रूप में उन्होंने भीलवाड़ा 2021 का खिताब जीता और कन्टेन्ट निर्माता के रूप में 175 से अधिक बड़े ब्रांडों के साथ काम किया है। उन्होंने वर्कआउट, तकनीक, फैशन, यात्रा और जीवन शैली जैसे अपने शौक और रुचियों को कंटेंट में बदला। वह पहले से कयाक, मिंत्रा, अमेज़ॅन, हीरो मोटोकॉर्प, फायर-बोल्ट, टेक्नो, रॉयल स्टैग, सैमसंग, माईप्रोटीन, रीयलमे, कोड, जिलेट, एचआरएक्स, बी 612, वाह स्किन साइंस जैसे दुनिया भर के 175+ ब्रांडों के साथ काम कर चुके हैं।
जिम में वर्कआउट करना, कन्टेन्ट बनाना और क्रिकेट खेलना उन्हें पसंद है। ओम प्रकाश सालवी बताते हैं कि वो इंफ्लुएंसर बनना चाहते थे। उनका स्वयं पर विश्वास आज हकीकत में बदल गया। आज सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की भारी संख्या है।
Updated on:
22 May 2023 07:05 pm
Published on:
22 May 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
