11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़छाड़ के आरोपित को जब पुलिस ने छोड़ा तो पंचों ने खुद दी ये अनोखी सजा

परिजनों ने भी लगाए ये गंभीर आरोप

2 min read
Google source verification
DEMO PIC

छेड़छाड़ के आरोपित को जब पुलिस ने छोड़ा तो पंचों ने खुद दी ये अनोखी सजा

बुलंदशहर।अक्सर आप ने छेड़छाड़ समेत अपराध के अन्य मामलों में पुलिस की कार्रवार्इ के बाद अदालत को सजा देते सुना आैर देखा होगा, लेकिन यूपी के बुलंदशहर में एक छेड़छाड़ के मामले में कुछ अलग ही देखने का मिला।जहां आरोप है कि पुलिस ने पीड़ितों की सूचना पर छेड़छाड़ के आराेपी को मौके पर पकड़ा आैर रास्ते में छोड़ दिया। वहीं पंचायत उसे छेड़छाड़ के आरोपी बुलाकर अनोखी सजा देकर उसे उसके अपराध से मुक्त कर मामले को रफा दफा कर दिया। उधर परिजनों ने पुलिस पर साठगांठ करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें-13 साल की दलित किशोरी की दुष्कर्म के बाद एेसे कर दी हत्या, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

घर में सो रही 17 वर्षीय किशोरी से की थी छेड़छाड़

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित आैरंगाबाद इलाके में 17 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ रहती है।रोज की तरह शनिवार रात अपने मकान में सोई हुर्इ थी।आरोप है कि इस दौरान एक झोलाछाप उनके घर के अंदर घुस गया।इसका पता किशोरी को आरोपी द्वारा छेड़छाड़ करने की हरकत पर लगा।किशोरी की चीख निकल पर घर के लोग मौके पर पहुंचे।जिसके बाद उन्होंने आरोपी को दबोच लिया।साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गर्इ है।आरोप है कि पुलिस ने आरोपित को थाने ले जाने के बजाय उससे साठगांठ कर रास्ते में ही छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-वकील खुले में कर रहा था यह काम तो पुलिसकर्मियों ने चौकी में बंद कर की पिटार्इ, वीडियाे सामने आने पर एसएसपी ने दी ये सजा

पंचायत ने आरोपी को सुनार्इ अनोखी सजा

वहीं लड़की के परिजनों ने जब इसका विरोध किया।तो घटना के अगले दिन रविवार को गांव में पंचायत बुलाई गई।यहां पंचों ने आरोपित को भी बुला लिया।आरोप है कि इसके बाद पंचायत में बैठे पंचों ने लड़की से पांच आरोपी को पांच चप्पल मारने का फररमान सुनाकर मामले को रफा दफा कर दिया।वहीं इस संबंध में औरंगाबाद थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह का मामला नहीं है।अगर एेसा कुछ हुआ है।तो संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी।पुलिसकर्मियों का दोष मिलने पर कार्रवार्इ के लिए मामले की रिपोर्ट अफसरों को भेजी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

ट्रेंडिंग