
बुलंदशहर। खुर्जा पुलिस ने फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। यह अपने एक दोस्त की जमीन की परमिशन दिलाने के लिए एसडीएम खुर्जा के पास पहुंचा था। शक होने पर एसडीएम ने पुलिस बुलवाकर गिरफ्तार कराया। आरोपी के पास से फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, खुद को आईएएस बताने वाला व्यक्ति अपने एक साथी के साथ एसडीएम खुर्जा इशा प्रिया के पास पहुंचे। उसने खुद का नाम आईएएस कालीचरण बताया। कालीचरण के पास से एक आईडी कार्ड बरामद हुआ है। जिसके पास से एडीएम है। बताया गया है कि यह कार्ड क्लोन कर फर्जी तरीके से बनाया है।
खुर्जा एसडीएम के पास फर्जी आईएएस बनकर पहुंचा शख्स अपने एक मित्र की जमीन की आपत्ति को दूर कराने के लिए पहुंचा था। आईएएस इशा प्रिया को उसपर शक हो गया। सीओ खुर्जा गोपाल सिंह ने पूछताछ की। कालीचरण फिलहाल गाजियाबाद रह रहा था और यह मूलरूप से महोबा का रहने वाला है। फर्जी आईएएस के पकड़े जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी सख्ते में आ गए। उसने खुद को 2017 बैच का उत्तराखंड कैडर बताया था।
Updated on:
07 Jan 2020 01:10 pm
Published on:
07 Jan 2020 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
