21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: महिला सिपाही को थाना प्रभारी ने व्हाट्सएप पर भेजे आपत्तिजनक मैसेज, एसएसपी ने तुंरत दिए यह आदेश

Highlights महिला आरक्षी ने लगाए थाना प्रभारी पर आरोप व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट भेजने का आरोप एसएसपी ने तुरंत जांज के दिए आदेश

less than 1 minute read
Google source verification
1563728602abuse-police.jpg

आम जनता के बीच होने वाले विवाद को शांत कराने और विवाद नहीं करने के साथ ही शांति से रहने की सलाह देने वाली पुलिस गुरुवार देर शाम अपने ही थाना में भिड़ गई।

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के थाना ककोड़ में महिला आरक्षी ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला कॉन्स्टेबल ने थाना प्रभारी पर आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट करने का आरोप लगाया है। महिला ने थाना प्रभारी पर आरोपों का एक वीडियो भी व्हाट्सएप चैट के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस मामले के सामने आने के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं और 12 घंटे में रिपोर्ट मांगी है।

जानकारी के मुताबिक महिला बुलंदशहर के ककोड़ थाने में एंटी रोमियो स्क्वायड में कुछ दिन पहले तक तैनात थी। लेकिन बताया जा रहा है कि महिला की तैनाती किसी अन्य स्थान पर कर दी गई। जिसके बाद से कई आरोप थाना प्रभारी पर लगने लगे। इसे लेकर कई शिकायतें भी एसएसपी स्तर तक थाने से की गई। लेकिन इसी बीच महिला ने अपना एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसमें थाना प्रभारी पर व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट करने और जातिवाद के आधार पर उत्पीड़न करने के साथ ही डबल मीनिंग बात करने समेत कई आरोप लगाए।

मामला जब एसएसपी के समक्ष पहुंचा तो तत्काल मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक खुर्जा को सौंप दी और 12 घंटे में प्रकरण की रिपोर्ट मांगी। एसएसपी का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।