यह भी पढ़ें
31 मार्च को नए एक्सप्रेस-वे का तोहफा देगी मोदी सरकार, सिर्फ आधा देना होगा टोल टैक्स
थाना क्षेत्र के गांव चौकी ख्वाजपुर निवासी कोमल सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि ग्राम झाझर में रबूपुरा रोड पर उसका मेडिकल स्टोर है। उसके मेडिकल स्टोर के सामने सड़क के दूसरी ओर राजा की नाई की दुकान है। उसके यहां पानी का कैंपर आता है। जिससे वह दुकान पर आने वाले ग्राहकों को पानी पिलाता है। दो-तीन दिन से उसने व अन्य लोगों ने देखा कि वह पानी के कैंपर में थूक देता है और कटे हुए बाल भी कैंपर में डाल देता है। जोकि अमानवीय कृत्य है। यह भी पढ़ें