
बुलंदशहर. दो साधुओं की सोमवार की देर रात हुई हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। संतों के कातिल ने सनसनीखेज हत्याकांड से ठीक पहले मंदिर के सामने सड़क पर लिखकर संतों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। हत्यारोपी मुरारी उर्फ राजू ने न सिर्फ सड़क पर दोनों संतों के लिए गन्दी गालियां लिख डाली थी, बल्कि गालियों के नीचे सड़क पर ईंट के केसरिया रंग से अपना नाम भी लिख दिया था।
आरोपी ने अभद्र भाषा लिखने के यह हिमाकत साधुओं की हत्या से कुछ घण्टा पूर्व सड़क पर एलानिया रूप में लिखा था। ग्रामीणों का दावा है मंदिर का चिमटा चुराने को लेकर मुरारी का साधुओं से विवाद हुआ था। बकौल ग्रामीण विवाद इतना बढ़ गया था कि मुरारी पिछले दो दिन से घूम रहा था। गांव वालों ने तो पुलिस-प्रशासन की डंडा थ्योरी को भी एक सिरे से नकार दिया है। ग्रामीणों का कहना है दो साधुओं का कत्ल डंडे से मुमकिन नहीं है। बकौल ग्रामीण पुलिस की मौजूदगी में हत्यारोपी मुरारी ने तलवार से साधुओं का कत्ल करने की बात स्वीकार की थी।
ग्रामीणों के इस दावे की पुष्टि खुद एसएसपी ने एक बयान जारी कर की थी, लेकिन कत्ल के कुछ घण्टे बाद ही डीएम ने एक बयान जारी कर कहा कि मुरारी ने साधुओं की हत्या लाठी-डंडे से पीटकर की। वहीं, हत्याकांड की सूचना के बाद दोनों साधुओं के परिजन भी शिव मंदिर पहुंच गए हैं। साधुओं के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शाम करीब साढ़े चार बजे शिव मंदिर परिसर में दोनों साधुओं को उनके अनुयायियों ने समाधि दी।
समाधि के दौरान समाधि स्थल पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। उधर कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्यारोपी मुरारी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मौके पर पहुंचे सीओ अनूपशहर अतुल चौबे ने बताया किपरंपरागत तरीके से पोस्टमार्टम के बाद दोनों साधुओं का मंदिर में अंतिम संस्कार किया गया है, जिनकी समाधि बनाई गई है। इसके साथ ही आरोपी से कत्ल में इस्तेमलआला और डंडा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन के लिए नया हिरासत में भेज दिया है।
इस बीच कांग्रेस के तीन सदस्यीय दल भी जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचा और स्थानीय लोगों से किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील की। कांग्रेस प्रवक्ता शियोपाल सिंह ने बताया कि एक दल हमारा यहां पर आया है। उन्होंने कहा कि यहां जाकर वे अपनी रिपोर्ट आलाकमान प्रियंका गांधी को भेजेंगे।गौरतलब है कि कंग्रेस के इस दल में जिलाध्यक्ष सहित तीन लोगों शामिल थे। इस दौरान एक साधु की मां भगवती ने बताया कि मेरा बेटा यहां पर साधु था। उसकी तो किसी से रंजिश नहीं थी। मुझे मालूम उनकी क्यों त कर दी गई थी।
Published on:
29 Apr 2020 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
