
बुलंदशहर. स्याना तहसील के गांव डेरा में सोमवार को दोपहर के वक्त अचानक 15 फिट लंबा अज़गर निकलने से सनसनी फैल गई। अज़गर निकलने की सूचना पर गांव में लोग अज़गर को देखने के लिए दौड़ पड़े। इसके साथ ही गांव में बच्चों ने अज़गर से छेड़छाड़ शुरू कर दी।
अज़गर निकलने की सूचना गांव वालों ने वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अज़गर गांव में रेंगता हुआ पास के नाले में चला गया और गांव वालों की आंखों से ओझल हो गया। गांव वालों ने सूचना वन विभाग के अधिकारी दे दी है।
यह भी पढ़ें: प्याज के दाम में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज का भाव
गांव के निवासी राकेश ने बताया कि सोमवार की सुबह अजगर देखा गया था, जिससे गांव में बच्चों और लोगों में दहशत का माहौल है। उसने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई थी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी अजगर को पकड़कर अपने साथ ले गए।
Published on:
10 Feb 2020 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
