8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काशीराम आवास योजना में मकान लेने वालों को जान जाने का सता रहा डर

जमीन धंसने से मकान की सुरक्षा को लेकर लोगों में आई दहशत

2 min read
Google source verification
Flat of kanshi ram aawas yojna

काशीराम आवास योजना में मकान लेने वालों को जान जाने का सता रहा डर

बुलंदशहर. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बुलंदशहर के खुर्जा में काशीराम आवास योजना के तहत बने मकानों में रहने वाले लोगों के सामने संकट पैदा हो गया है। इन मकानों की जहां जर्जर हालत है। यहां के हालात को देखकर यहां रहने वाले लोग ख़ौफ़ के साए में आ गए हैं। हालत यह है कि कुछ मकान तो जर्जर हो चुके हैं। वहीं, कुछ मकान के आस पास जमीन भी धंसने लगी है। जिले में पिछले कई दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से कुछ लोग संकट में आ गए हैं। खास तौर से जर्जर आवासों में रहने वाले लोगों की जिंदगी भी खतरे में है। बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर में तत्कालीन बहुजन समाज पार्टी सरकार ने गरीबों को घर देने के लिए काशीराम आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण किया गया था। तब पात्रों को ढूंढकर घर दिए गए थे, लेकिन भवन निर्माण के दौरान बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की वजह से कुछ ही साल में अब ये मकान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गए हैं।

Kanshi Ram aawas yojna" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/30/house3_3180478-m.png">

इस मुद्दे पर जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो इन मकानों में रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां ठीक से पानी की निकासी ना होने और गंदगी होने की वजह से अब यह मकान धसने शुरू हो गए हैं। कई बिल्डिंग तो बहुत ही बुरी स्थिति में है। जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों ने किसी अनहोनी की घटना के डर से इन्हें खाली कर दिया है। खाली करने वालों की संख्या एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनों में हैं।

आलम यह है कि अभी बारिश ठीक से शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन यहां जलभराब से बिल्ड़िंग के आसपास की ज़मीन धंसती जा रही है। लोग यहां से कहीं और रहने को जा रहे हैं। गंदगी हर तरफ पसरी रहती है। कोई भी इनकी शुध नहीं लेता है। हालत यह है कि सत्ता बदलने के बाद से अब तक कोई इन घरों की तरफ जाकर बुनियादी दिक्कतों को समझने को भी नहीं पहुंचे हैं। यहां कभी भी कोई हादसा या अनहोनी हो सकती है। यहां रहने वाले लोग हमेशा ही डर के साए में रहने को मजबूर है। लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग