
चालक को नींद की झपकी आने पर पेड़ से टकराई रोडवेज बस, 2 यात्रियों की मौत, दर्जनभर घायल
बुलंदशहर. नरोरा क्षेत्र में दिन निकलने से पहले ही एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से बदायूं जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस सुबह 3 बजे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को बुलंदशहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 6 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल, घटना नेशनल हाईवे-93 स्थित डिबाई कोतवाली से करीब 10 किलोमीटर दूर रतनपुर में हुई। बताया जा रहा है कि आज सुबह 3 बजे दिल्ली से बदायूं जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बस में करीब 3 दर्जन से अधिक सवार थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हादसे में ये हुए घायल
राहुल पुत्र अशोक कुमार इंदिरापुरम जिला गाजियाबाद
जेबी पुत्र जमील बधाईपुर जिला शाहजहांपुर
अमित पुत्र इस्लाम खान बधाईपुर जिला शाहजहांपुर
राजेंद्र पुत्र जयकिशन लाल बांकीपुर जिला फर्रुखाबाद
मनोज कुमार पुत्र महेश चंद्र दादूपुर जिला फर्रुखाबाद
सचिन पुत्र सुग्रीव दादूपुर जिला फर्रुखाबाद
जसवीर शाहजहांपुर
हादसे में मारे गए लोगों के नाम और पते
जगदीश पुत्र सूरजपाल निवासी बहेड़ी थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर
जागेश निवासी बहेड़ी थाना जलालाबाद जिला शाहजहांपुर
Published on:
13 Jun 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
