8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिग ब्रेकिंगः रोडवेज बस की चपेट में आए आधा दर्जन कावड़ियों में दो की हुर्इ दर्दनाक मौत, सीएम ने किया ये एेलान

बुलंदशहर एनएच-91 से कांवड़ लेकर गुजर रहे थे शिवभक्त

2 min read
Google source verification
kawadiye

बिग ब्रेकिंगः रोडवेज बस की चपेट में आए आधा दर्जन कावड़ियों में दो की हुर्इ दर्दनाक मौत, सीएम ने किया ये एेलान

बुलंदशहर।सावन शुरू होते ही हरिद्वार जाकर कांवड़ लाने के लिए शिव भक्त कावड़ियों की भीड़ शुरू हो जाती है।इसबीच शासन से लेकर प्रशासन तमाम तरह के इतजाम करने की बात करते है।लेकिन इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया।इसमें कावड़ लेकन मुरैना लोट रहे आधा दर्जन कावड़िये को तेजरफ्तार रोडवेज बस ने अपनी चपेट में ले लिया।इससे हादसे में दो कावड़ियों की मौत हो गर्इ। वहीं चार कावड़ियों की हालत गंभीर बनी हुर्इ है।इसका पता लगते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मदद के साथ मुआवजे का एेलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें-योगी की फोटो लगी टीशर्ट के साथ तिरंगे की बढ़ी इतनी डिमांड कि कांवड़ियों के लिए कम पड़ गया सामान

एेसे हुआ भयंकर हादसा, रोडवेज बस की चपेट में आए कांवड़िये

यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा एनएच 91 पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के एनएच 91 पर मामन गांव के पास से कांवड़िये कावर लेकर गुजर रहे थे। कांवड़ियों की यह टोली एमपी के मुरैना की थी।जो हरिद्वार से कांवड़ लेकर पैदल मुरैना के लिए सड़क किनारे से जा रहे थे। इसी दौरान मौके से गुजर रहे रोडवेज बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गर्इ। जिसकी चपेट में सड़क किनाने चल रहे आधा दर्जन कांवड़िये आ गये। हादसा इतना भयंकर था कि इनमें दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गर्इ। जबकि चार कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुर्इ है।

यह भी पढ़ें-फिल्म 'जिला गोरखपुर' का पोस्टर रिलीज होते ही योगी के इस संगठन ने उठाया ये बड़ा कदम

प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे, सीएम ने की ये घोषणा

वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बुलंदशहर जिले के डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी सहित जिले का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।वहीं पुलिसकर्मियों ने घायलों को अानन फानन में अस्पताल पहुंचाया।यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुर्इ है।उधर इसकी जानकारी मिलते ही वहीं बुलंदशहर ज़िला अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मृतक कांवड़ियों के परिवार को, दो-दो लाख, और घायलों को 50-50 हज़ार के साथ साथ घायलों को बेहतर इलाज दिलाने के आदेश दिए है। इसको लेकर काम किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग