22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA Protest: Bulandshahr में अर्द्धनग्‍न होकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्‍का-मुक्‍की – देखें वीडियो

Highlights Citizenship Amendment Act के विरोध में सपा ने किया प्रदर्शन Samajwadi Party कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने की जमकर न ारेबाजी कलेक्‍ट्रेट जाते समय पुलिस से हुई धक्‍का-मुक्‍की

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2019-12-19-14h56m57s681_1.png

बुलंदशहर। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में रोक के बावजूद गुरुवार को सपा (Samajwadi Party) कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने अर्द्धनग्‍न होकर नारेबाजी की। इसके बाद जब सपाई ज्ञापन देने कलेक्‍ट्रटे जा रहे थे तो पुलिस से उनकी धक्‍का-मुक्‍की हुई। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में कर उनसे ज्ञापन लिया।

यह भी पढ़ें:CAA Protest: संभल में सपा कार्यकर्ताओं ने की पुलिस की गाड़ि‍याें में तोड़फोड़, चार बसों में लगाई आग

कार्यालय से थोड़ी दूरी पर पुलिस ने रोका

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी (NRC) के विरोध में समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसको देखते हुए प्रदेश भर में धारा 144 (Section 144) लगा दी गई थी। इसके बावजूद गुरुवार सुबह सपा कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर जमा हो गए। प्रदर्शन के बाद सपाई ज्ञापन देने के लिए कलेक्‍ट्रेट के तरफ चल दिए। कार्यालय से थोड़ी दूर पर ही उनको पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान सपाइयों और पुलिस (Police) में धक्‍का-मुक्‍की हुई। पुलिस किसी तरह हालात को काबू में किया।

यह भी पढ़ें: CAA Protest: धारा-144 के बावजूद 100 से ज्‍यादा सपाइयों ने किया प्रदर्शन- देखें Video

पूर्व विधायक को घर में ही रोका

सूचना मिलने के बाद एडीएम और एसपी सिटी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद कुछ सपाइयों ने उनको ज्ञापन सौंप दिया। इस बारे में एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दिया है। यहां पर किसी कार्यकर्ता की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ज्ञापन को शासन को भेज दिया जाएगा। वहीं, सुबह प्रदर्शन के लिए बुलंदशहर जा रहे कई सपाइयों को पुलिस ने जहांगीराबाद के चांदोक दोराहे पर रोका गया है। इनमें जहांगीराबाद के पूर्व विधायक होशियार सिंह और सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजित हिमाचल सिंह भी शामिल थे। पुलिस ने पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचकर उनको वहां से नहीं जाने दिया।

प्रदर्शनकारियों ने दिया ज्ञापन

सपा के अलावा बुलंदशहर में भारत कम्युनिस्ट पार्टी ने भी सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। धारा 144 लगने के बावजूद भारत कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। उन्‍होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।