script‘स्वर्णिम भारत’ अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ, देखें वीडियो | School students took oath of cleanliness in bulandshahr | Patrika News

‘स्वर्णिम भारत’ अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ, देखें वीडियो

locationबुलंदशहरPublished: Jan 27, 2020 12:30:46 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights- #BeCleanGoGreen सफाई को हां, प्लास्टिक को ना- बुलंदशहर देहात क्षेत्र के सब्दलपुर गांव स्थित स्कूल में छात्र-छात्राओं ने ली शपथ- सामूहिक रूप से कहा- रोजाना करेंगे सफाई, प्लास्टिक का नहीं करेंगे इस्तेमाल

bulandshahr-sabadlpur.jpg
बुलंदशहर. गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में ‘पत्रिका’ की ओर से ‘स्वर्णिम भारत’ अभियान का आगाज किया गया है। इसके तहत आमजन से 70 घंटे यानी रोजाना साढ़े ग्यारह मिनट अपने-अपने गांव और शहरों में सफाई और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करने का आह्वान किया जा रहा है, ताकि लोग अपने आसपास सफाई रखें और प्लास्टिक का इस्तेमाल भी बंद कर दें। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बुलंदशहर देहात क्षेत्र सब्दलपुर गांव स्थित स्कूल में छात्र-छात्राओं समेत विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपने आसपास सफाई रखने और प्लास्टिक का इस्तेमान नहीं करने की शपथ ली।
बता दें कि ‘पत्रिका’ की ओर से ‘स्वर्णिम भारत’ अभियान पहली कड़ी में #BeCleanGoGreen थीम पर लोगों से सफाई और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करने की अपील की जा रही है। इस कड़ी में गणतंत्र दिवस के मौके पर सब्दलपुर गांव स्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ मौजूद लोगों ने सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए कहा कि आज से हम अपने गांव व उसके आसपास सफाई रखेंगे और प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसके साथ अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। अपने गांव में रोजाना सफाई करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो