9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

योगेश राज के बाद आरोेपी भाजपा नेता का भी वीडियो आया सामने, शहीद इंस्पेक्टर को बताया दंगे का दोषी

भाजपा नेता बताया जा रहा है यह आरोपी

2 min read
Google source verification
shikher

योगेश राज के बाद इस आरोेपी भाजपा नेता का भी सामने आया वीडियो, शहीद इसपेक्टर को बताया दंगे का दोषी, देखें वीडियो

बुलंदशहर. जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी चौकी के पास कथित गौवंश मिलने के बाद भड़की हिंसा में इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह और सुमित कुमार की मौत हो गई थी। हिंसा के इस मामले में पुलिस ने 27 आरोपियों को नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया है। वहीं इसी मामले में जवाहरगंज स्याना के शिखर अग्रवाल भी आरोपी बनाए गए है। शिखर अग्रवाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। शिखर अग्रवाल को भाजपा का नेता बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: बुलंदशहर हिंसा को लेकर हुई FIR पर मचा बवाल, जानिए क्यों

अब गुरुवार को शिखर अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें उसने 3 दिसंबर को चिंगरावठी चौकी के पास हुई घटना का जिक्र करते हुए खुद को बेगुनाह बताया है। वीडियो में हिंसा के आरोपी शिखर ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को हिंसा भड़काने का जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो में उसने ने कहा है कि मेरा ही नाम शिखर अग्रवाल है। मैं बीजेपी का स्याना नगरध्यक्ष युवा मोर्चा हुं। जो घटना 3 दिसबंर को घटी थी, उसे मीडिया और पुलिस ने तोड़मोड़ कर प्रस्तृति किया है। क्योंकि मैं राइटिस्ट सपोर्टर हूं। ऐसी पार्टी को सपोर्ट करता हूुं कि जो गाय, गंगा और गांयत्री को देश में स्थापित रखना चाहती है। मैं भी उन्हीें में से हूं। मैं वैसे तो बीएएमएस का छात्र हूं। अलीगढ़ से शिक्षा ले रहा हूं। कल में जब जा रहा था, तब मैने देखा कि कुछ लोग महाब के गांव के जगलों में गाय के अवशेष लेकर जा रहे है, उपद्रव कर रहे थे। मैने भी देखा कि वहां गाय के अवशेष पड़े हुए थे। जिन्हें ट्रैक्टर में भरकर अवशेषों को लेकर चिंगरावठी चौकी पर आने लगे। बीच में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने लोगों से कहा है कि यह ट्रैक्टर नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित को एक ही हथियार से मारी गई गोली!

वीडियो में शिखर अग्रवाल कह रहे है कि सुबोध कुमार ने कहा कि इन अवशेषों को यहीं दबाएंगे। हम से उनकी बहुत देर बात हुई। उसके बाद में ट्रैक्टर लेकर आ गए। उपजिलाधिकारी अविनश चंद्र मौर्य स्याना ने मुझसे बात की। मैने उन्हें बताया कि इंस्पेक्टर ने गोली मारने की धमकी दी है। जो भी साथ आएगा उसको भी गोली मार दी जाएगी। उपजिलाधिारी ने एफआईआर दर्ज करने को कहा था। अविनाश मौर्य को योगेश कुमार की लिखी तहरीर देकर वहां से निकल गया। उपजिलाधिकारी ने मुझे एफआईआर दर्ज कराने का आश्वासन दिया था। शिखर ने बताया कि उसके बाद में कोतवाल सुबोध कुमार ने मुकदमा पंजीकृत न हो, उन्होंने माहौल को उपद्रवी कर दिया। वो किसी सूचना पर मौके पर नहीं आए थे। वे पूरे प्रकरण के दौरान मौजूद थे। सुबोध कुमार सिहं को सूचना पर बुलाया गया था। ऐसा कुछ नहीं है, पूरा प्रकरण सुबोध कुमार की मौजूदगी में हुआ है। मैं पूरे दावा के साथ कह सकता हुं स्याना का बच्चा बच्चा जानता है कि सुबोध कुमार सिंह कितने करप्ट और कैसे इंसान थे। जिन्होने एक समुदाय विशेष के साथ लोगों से यारी करके हमारी माताओं पर प्रहार कराया है। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुझे सरकार पर जांच कर ले, मुझे प्रदेश सरकार पर भरोसा है। अगर में दोषी हुं सूली पर लटका दिया जाए। अगर नहीं हुं मेरे साथ कुछ नहीं करा जाए। कल रात पुलिस ने मेरा घर तोडफोड की। कौन है पुलिस, इंसान के लिए समझना चाहिए। पुलिस को गुडागर्दी नहीं करनी चाहिए।