26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य मंत्री बोले-महिला होती है दुर्गा, लक्ष्मी और भगवती का रूप, उन्नाव पीड़िता को मिलेगा न्याय

Highlights . सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्री पहुंचे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस. सरकारी योजना के तहत बांटे उपकरण . लोगों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी  

less than 1 minute read
Google source verification
minis.png

बुलंदशहर। सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्री चौधरी उदय भान सिंह शनिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुँचे। सरकारी योजना के तहत मंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने मजदूरी, हलवाई और बाल काटने के उपकरण बांटे। उन्होंने सरकार की योजना के बारे में बताया। उन्नाव कांड पर बोलते हुए मंत्री उदयभान सिंह ने कहा कि स्त्री दुर्गा और भगवती का रुप होती है। रेप व गैंगरेप की घटनाओं से असहनीय पीड़ा होती है।

यह भी पढ़ें: UP ROADWAYS: नोएडा से मुरादाबाद के लिए मिलेगी सीधी बस सेवा

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मजदूरी करने वाले, हलवाई और नाई का काम करने वालों के लिए काफी योजनाएं चलाई हुई है। हलवाई के उपकरण दिए तो नाईयों को उस्तरा व मशीनें बांटी। मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए राज्य मंत्री उदय भान सिंह ने कहा कि महिलाएं दुर्गा, लक्ष्मी और भगवती का रूप होती हैं। उनका सभी को सम्मान करना चाहिए।

मंत्री जी ने कहा कि उन्नाव मामले में पीड़ित को जल्द न्याय मिलेगा। पुलिस प्रशासन और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा देने के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़ेंं: गैंगरेप का मुकदमा वापस न लेने पर फेंका तेजाब, आरोपियों को जेल भेजने की मांग