8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर पथराव और फायरिंग के बाद क्षेत्र में तनाव, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे, पथराव के साथ कई राउंड फायरिंग

2 min read
Google source verification
bulandshahr

बुलंदशहर में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर पथराव और फायरिंग के बाद क्षेत्र में तनाव, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

बुलंदशहर. जिले में कब्रिस्तान की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद जमकर लात-घूंसों के साथ पथराव और कई राउंड फायरिंग भी हुई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कब्रिस्तान की जमीन कब्जे का का आरोप लगाया था, जिसके बाद स्थित बेकाबू हो गई। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल क्षेत्र में तनावपूर्ण महौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बागपत, घर से बुलाकर युवक की हत्या

दरअसल मामला बुलंदशहर जिले के झाझर इलाके का है। जहां कब्रिस्तान की जमीन को लेकर दो पक्ष पहले आमने-सामने आए और उसके बाद जमकर लाठी-डंडे, पथराव हुआ और कई राउंड फायरिंग भी हुई। बता दें कि कब्रिस्तान की जमीन कब्जाने को लेकर यहां एक पक्ष लाव-लश्कर और हथियार लेकर पहुंचा और जमीन पर चल रहे काम का विरोध करने लगा। वहीं जब दूसरे पक्ष ने उसका विरोध किया तो हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी भी की। देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हंगामे और मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मौके पर पहुंचे ककोड़ के पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर ले ली गई है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अपने ही बुने जाल में फंसे गोली मारने की शिकायत करने वाले युवक, वीडिओ लेकर CM तक पहुंचे पीड़ित

पीड़ित शकील ने बताया कि गांव के कुछ लोग पहले भी हमारी जमीन पर कब्जा कर चुके हैं। उस दौरान मेरे भाई की मौत हो गई थी। उसके बाद मैंने खुद डीएम और एसडीएम से शिकायत की, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं शिकायत करने पर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग