
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, यह देखने को मिला है। शहर के काला आम चौकी के महज 100 कदम की दूरी पर जहां शराब की दुकान में सवेरे पाँच बजे बदमाशों ने धावा बोल दिया और हजारों रुपये की चोरी कर फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई और पुलिस गश्त लगाती रह गई।
बुलंदशहर कोतवाली सिटी क्षेत्र के काला आम चौराहे पर स्थित चौकी से 100 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया और दुकान में रखे 72 हजार रुपये और कुछ कीमती शराब चोरी कर फरार हो गए। मगर पुलिस गश्त लगाती ही रह गई और चोर अपना काम करके फरार हो गए। यह सारी घटना दुकान मेंं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जैसेे ही सुबह होते ही शराब की दुकान के मुनीम को पता लगा तो उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद सेे बदमाशों तलाश में जुट गई है। इस मामले में शराब की दुकान संचालक नेे बताया कि सुबह 5:00 बजे दो चोर दुकान में शटर तोड़कर घुस गए और 72 हजार रुपये व कुछ शराब लेकर फरार हो गए। जबकि चौकी यहां से महज सौ कदम की दूरी पर है और फेंटम गश्त करती रहती है। वहीं इस मामले में एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया चोरी का मामला संज्ञान में आया है। मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों शिनाख्त की कोशिश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी करके जेल भेजा जाएगा।
Updated on:
14 Jan 2020 03:39 pm
Published on:
14 Jan 2020 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
