26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उधार के पैसे मांगने पर दोस्त का किडनैप कर हत्या, फिरौती में मांगे 7 लाख रुपये

Highlights: -उधार का रुपये देने से बचना चाहता था आरोपी -पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा

less than 1 minute read
Google source verification
photo6140913368052115929.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बुलंदशहर। जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो युवकों ने अपने ही दोस्त का पहले तो किडनैप किया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं, पुलिस और पीड़ित परिवार को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने फिरौती ने नाम पर 7 लाख रुपये मांग डाले। उधर, जब पुलिस मामले की जांच में जुटी तो दोनों आरोपियों को पोल खुल गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: पहलेे दी चेतावनी, जब नहीं माने तो भाई ने सगी बहन और उसके प्रेमी को मार दी गोली

दरअसल, मामला बुलंदशहर के इमलिया क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले भारत और अंकुश जैन ने अपने दोस्त राजेंद्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। जानकारी के अनसुार राजेंद्र गांव में ही किराने की दुकान चलाता है। शुक्रवार शाम उसके ही दोस्त भारत और अंकुश ने उसका सिर्फ इसीलिए अपहरण कर लिया क्योंकि भारत पर राजेंद्र के लाखों रुपये का लेनदेन था। जिसे वह चुकाना नहीं चाहता था।

यह भी पढ़ें: निकाह के 9 साल बाद नहीं हुई औलाद तो पत्नी को तीन तलाक देकर पति हुआ फरार

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र अपने पैसे मांग रहा था। इसके चलते दोनों ने उसके किडनैप करने का प्लान बनाया और फिर हत्या कर दी। हत्या के बाद उन्होंने राजेंद्र के भाई को फोन कर सात लाख रुपये की फिरौती भी मांगी। मामले में एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि एक हत्यारोपी परिजनों के साथ ही राजेंद्र की तलाश में घूमता रहा। शक होने पर उसे गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने राजेंद्र के अपहरण और हत्याकांड का खुलासा कर दिया।