
बुलन्दशहर. यूपी का बुलंदशहर दो दिन पहले कुदरत के कहर तूफान में बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। यहां एनएच 91 पर दर्जनों गाड़िया पलट गई थी।इस दौरान आसमानी बिजली गिरने से कई घर जल कर तबाह होने के साथ ही कई लोगों की मौत भी हो गई थी। लोग अभी इस सदमें उबरे भी नहीं थे कि इसी बुलन्दशहर से एक बार फिर बहुत ही दर्दनाक खबर आई है। यहां मिट्टी की ढांग गिरने से मिट्टी खुदाई कर रहे कई लोग मिट्टी के नीचे दब गए। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। चींंख पुकार सुनकर आस पास के लोग घटना स्थाल पर पहुंच गए। इन लोगों ने मिट्टी से दो महिलाओं के शव निकाले। वहीं, एक महिला और एक युवक को घायल अवस्था में मिट्टी से जिंदा निकाला गया। इसके अलावा कई और लोोगं के मिट्टी में दबे होने की भी आशंका है। घटना बुलन्दशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ढक नंगला गाँव के पास की है।
तूफान के बाद इस मामले में भी जिले की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। चश्मदीदों ने बताया कि सूचना पर काफी देरी बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की इस लेट लतीफी की वजह से स्थानीय लोग खासे नाराज नजर आए। गौरतलब है कि तूफान की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने कई दिन पहले ही कर दी थी. इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भी एडवाइजरी जारी कर राज्यों को अलर्ट किया था। इसके बाद भी बुलंदशहर में तूफान के वक्त आसमानी बिजली से आग लगने के बाद बड़ी लापरवही सामने आई थी। जिला प्रशासन तूफान के वक्त पूरी तरह फेल नजर आया था। लोगों की शिकायत थी की आग लगने पर सूचना देने के बाद भी घंटों बाद फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग बुझाने पहुंची थी। इसकी वजह से ग्रामिणों का ज्यादा ही नुकसान हुआ था।
गौरतलब है कि बुलंदशहर में तेज तूफान की वजह से 3 कैंटरों के साथ सड़क पर खड़े कई वाहन पलट गए। इस दौरान कैंटरों के नीचे कई कार और एक मोटर साइकिल दब गई। इस हादसे से एनएच-91 पर अफरा तफरी मची गई थी। इस दौरान बुलन्दशहर में आकाशीय बिजली गिरने से कई अलग-अलग जगह लग गई। इस वजह से देहात कोतवाली के सुतारी गाँव में कई घर जलकर खाक हो गए। वहीं, सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के बिलसुरी में बोंगे और बिटोरों में भीषण आग लग गई। लेकिन पहले अलर्ट के बावजूद जिले में कोई तैयारी नहीं थी। घटना की सूचना के 1 घण्टे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। आंधी आने से बुलंदशहर कलेक्ट्रेट में एनआईसी का टावर गिर गया। टावर गिरने से वकील का लेंटर टूट गया। तेज बारिश के साथ आंधी तूफान की से वाहनों की रफ्तार रुक गई। इसके बाद बुलंदशहर की मंडी चौकी क्षेत्र के गांव महराजपुर के पास तेज आंधी और बारिश के चलते पेड़ और बिजली के खंबे टूट गए, हालांकि इस दौरान कोई जन हानि नहीं खबर नहीं है।
Published on:
15 May 2018 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
