12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हिंसा में बुलन्दशहर के एक और युवक की गोली लगने से मौत, इलाके में मचा कोहराम

एक और युवक गम्भीर रूप से घायल मुस्तफाबाद हिंसा में दोनों युवकों को लगी गोली मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट तेग बहादुर अस्पताल में किया जारी

2 min read
Google source verification
bld.jpg

बुलंदशहर. जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सांखनी निवासी एक एक और युवक की दिल्ली के मुस्तफाबाद हिंसा में गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गांव के ही दूसरा युवक गोली लगने से दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया है। युवक की मौत से परिवार में जहाँ कोहराम मचा हुआ है। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार की शाम को भी दानपुर क्षेत्र के भीमपुर दोराहे निवासी शाहिद नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फैली हिंसा के बाद यूपी के बिजनौर में भी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव सांखनी निवासी आगाज का दूसरे नम्बर का 23 वर्षीय पुत्र अशफाक दिल्ली के मुस्तफाबाद में फ्रिज और एसी मैकेनिक का काम करता था। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की देर शाम काम से वापस लौटते समय मुस्तफाबाद हिंसा के दौरान बवाल कर रहे दंगाइयों ने अशफाक को सीने और सिर में गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसी दौरान गांव के ही डाबर हुसैन के पुत्र सखी हसन को भी दंगाइयों ने चेहरे पर गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसका इलाज दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गम्भीर बताई है। समाचार लिखे जाने तक अशफाक के शव का पोस्टमॉर्टम भी जीटीबी ने जारी कर दिया है। युवक की मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी तस्लीम फ़ातिमा बेहोशी हो गई। बता दें कि मृतक अशफाक की महज 12 दिन पहले 14 फरवरी को शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें: मुस्लिमों और दलितों के बाद अब यूपी में ब्राह्मण युवक की जानवरों की तरह पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि बुलंदशहर में दो लोगों की गोली लगने से दिल्ली में मौत हुई है। परिवार को सूचना प्राप्त हुई है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है। इससे पहले सोमवार की शाम को दानपुर क्षेत्र के भीमपुर दोराहे निवासी शाहिद की गोली लगने से मौत हो गई थी। जैसे ही इस घटना का पता परिजनों को लगा तो घर में कोहराम मच गया। शाहिद पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था। उसकी तीन माह पहले ही बुलंदशहर के रायपुर गांव से शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें: प्याज के दाम में एक हफ्ते में 50 प्रतिशत तक की आई गिरावट, जानिए आज का भाव

बताया जाता है कि वह दिल्ली में जाफराबाद में रहकर टेंपू चलाकर अपने परिवार का पालन कर रहा था। शाहिद दो सप्ताह पहले ही गांव घूमकर गया था और हर दिन अपने परिवार से फोन पर बात करता था। सोमवार की सुबह भी उसकी अपने परिजनों से बातचीत हुई थी। लेकिन देर शाम परिजनों को उसके घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद परिजन दिल्ली पहुंचे तो पता चला कि गोली लगने से उसकी मौत हो चुकी है। फिलहाल, परिजन शव आने का इंतजार कर रहे हैं। घटना के बाद घर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी है। इस मामले में मृतक के चाचा अल्लाह नूर ने बताया कि वह घर पर था और वहां जो झगड़ा हो रहा था। उसको ये देख रहा था। इसको पता नहीं कैसे गोली लग गई। उधर, एहतियात के तौर पर डिबाई खुर्जा आदि थानों की पुलिस भी मौके पर तैनात कर दी गई है और डीएम एसएसपी भी नजर रखे हुए हैं।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग