
बुलंदशहर हिंसा के बहाने मोदी के इस फायर ब्रांड मंत्री ने मुसलमानों के इज्तिमा को कठघरे में किया खड़ा
बुलंदशहर. गाय की हत्या के नाम पर भीड़तंत्र की भेट चढ़ें पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के बाद अपनी नाकामी और नफरत की राजनीति पर पर्दा डालने के लिए भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री और केन्द्रीय मंत्री ऊमा भारती ने अब बुलंदशहर में ही शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित आलमी इज्तिमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसा पहली बार है जब किसी राजनीतिक पार्टी के नेता ने तब्लिगी जमात के शांतिपूर्ण इज्तिमा पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। ऊमा ने अपने बयान में कहा है कि तब्लिगी इज्तिमा के कार्यक्रम में 10 से 15 लाख लोग जुटे हुए थे। इसके आगे उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए 6 से 7 किलोमीटर के दायरे में टेंट लगाया गया था, लेकिन पूरी बैठक गोपनीय और संदिग्ध माहौल में हो रही थी। यहां तक कि इस कॉन्क्लेव में मीडियाकर्मियों के प्रवेश पर भी मनाही थी। यानी इसके जरिए ऊमा ने यह इसारा करने की कोशिश की है कि जिस जिले में इज्तिमा हो रहा था। वहीं, पर क्यों हिंसा की वारदात हुई। जबकि सच्चाई यह है कि इतनी बड़ी भीड़ में कोई गोपनीय बात करना संभव ही नहीं है। यहां जो भी बातें की गई, वह माइक और लाउड स्पीकर के जरिए कही गई।
गौरतलब है कि तब्लीगी जमात पूरी तरह से अराजनीतिक संगठन है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ इकट्ठा होने के बावजूद यहां पर किसी को किसी तरह की राजनीतिक सलाह या हिदायत नहीं दी जाती है और न ही इस आयोजन के लिए सरकार से ही कोई मदद ली जाती है। इस जमात में सभी लोग अपने-अपने खर्चे पर जगह-जगह जाकर धर्म का प्रचार करते हैं। यह लोग अपने साथ बोरिया-बिस्तर के अलावा खाने-पकाने का सामान भी लेकर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं। इसके साथ ही यह लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ इकट्ठा होकर लोगों को अमन और शांति का संदेश देते हैं। यहीं वजह है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने के बावजूद पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो जाता है।
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा के बीच इज्तिमा में मुसलमानों ने देश के लिए मांगी ऐसी दुआ, सुनकर निकल आएंगे आंसू
हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने बड़ी ही चालाकी से बुलंदशहर में गाय के नाम पर पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या पर दुख जाहिर किया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि घटना की गहराई से जांच होनी चाहिए और यह सही है कि योगी सरकार ने तत्काल मामले में एसआईटी टीम को जांच का जिम्मा सौंप दिया है। योगी सरकार मामले में इंस्पेक्टर सुबोध के परिजनों को 50 लाख रुपये और सुमित के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है।
Published on:
05 Dec 2018 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
