20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: रील बनाने के दौरान तमंचे से चली गोली, हाथ को चिरते हुए निकली बाहर

UP News: रील बनाते समय गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसको लेकर घायल युवक के परिवार ने दोस्त को ही आरोपी बताया है।

less than 1 minute read
Google source verification
gun shot during reel making in up

यूपी के बुलंदशहर में रील बनाने के दौरान तमंचे से गाली चल गई।

बुलंदशहर में वीडियो बनाने के दौरान तमंचे से गोली चल गई। हाथ में गोली लगने से युवक घायल हो गया। युवक ने साथी युवक पर गोली मारने का आरोप लगाकर एसएसपी से शिकायत की है।

मामला थाना नरसेना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर का है। यहां के दो युवक 20 अप्रैल को खेत में वीडियो बनाने के लिए गए थे। मोबाइल का कैमरा चालू कर युवक हाथ में तमंचा लेकर वीडियो बनाने लगे। इस दौरान तमंचे से गोली चल गई और युवक के हाथ के आर-पार निकल गई। गोली लगने से युवक घायल हो गया। पुलिस केस होने के डर से युवक ने हाथ पर खुद ही पट्टी बांध ली।

यह भी पढ़ें: MLC Bypolls: यूपी की दो विधान परिषद सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 29 को वोटिंग

पीड़ित के पिता ने लगाए ये आरोप
घटना की जानकारी परिजनों को हुई। इस पर पीड़ित के पिता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि दूसरे युवक ने पीड़ित के बेटे से पचास हजार रुपए उधार लिए थे। वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपित ने युवक को रुपए देने के बहाने फार्म पर बुलाया और जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।