
यूपी के बुलंदशहर में रील बनाने के दौरान तमंचे से गाली चल गई।
बुलंदशहर में वीडियो बनाने के दौरान तमंचे से गोली चल गई। हाथ में गोली लगने से युवक घायल हो गया। युवक ने साथी युवक पर गोली मारने का आरोप लगाकर एसएसपी से शिकायत की है।
मामला थाना नरसेना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर का है। यहां के दो युवक 20 अप्रैल को खेत में वीडियो बनाने के लिए गए थे। मोबाइल का कैमरा चालू कर युवक हाथ में तमंचा लेकर वीडियो बनाने लगे। इस दौरान तमंचे से गोली चल गई और युवक के हाथ के आर-पार निकल गई। गोली लगने से युवक घायल हो गया। पुलिस केस होने के डर से युवक ने हाथ पर खुद ही पट्टी बांध ली।
पीड़ित के पिता ने लगाए ये आरोप
घटना की जानकारी परिजनों को हुई। इस पर पीड़ित के पिता ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि दूसरे युवक ने पीड़ित के बेटे से पचास हजार रुपए उधार लिए थे। वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपित ने युवक को रुपए देने के बहाने फार्म पर बुलाया और जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
04 May 2023 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
