10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महिला ने पिया टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब, हालत गम्भीर

दिल्ली जाने को लेकर पति से हुआ था विवाद

2 min read
Google source verification
wife drinks toilet cleaner in dispute with husband

wife drinks toilet cleaner in dispute with husband

बुलंदशहर। खानपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब पी लिया। आनन-फानन में महिला के परिजनों ने महिला को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों की माने तो महिला की हालत चिंता जनक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में महिला के परिजनों से जानकारी ली।

मामला बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जाडौल का है। जाडौल गांव निवासी रुबी की सास का देहांत करीब 10 दिन पहले हुआ था। रुबी का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। बता दें कि रुबी अपने पति से दिल्ली जाने की काफी समय से जिद कर रही थी। दिल्ली जाने को लेकर पिछले कई दिनों से दोनो में लड़ाई-झगड़ा हो रहा था। बृहस्पतिवार की सुबह दोनो में झगड़ा काफी बढ़ गया और रुबी ने टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब पी लिया।

रुबी के तेजाब पीने की जानकारी जब उसके पति को हुई तो आनन-फानन में रुबी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की माने तो महिला की हालत चिंता जनक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में महिला के परिजनों से जानकारी ली। एसपी सिटी प्रवीन रंजन ने बताया कि रूबी अपने पति से दिल्ली जाने की जिद कर रही थी। इस बात को लेकर दोनो में लडाई हुई और रुबी ने ने टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब पी लिया। फिलहाल महिला के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।

क्यों हो रही हैं इस तरह की घटनाएं

महिला हों या पुरुष, दोनों ही इस समय अपेक्षाओं के बोझ तले जी रहे हैं. एक दूसरे को समझने की कोशिश भी कम लोग ही करते हैं जिसकी वजह से गलतफहमियां बढ़ती चली जाती हैं. ऐसे में जो भी दबाव को झेल नहीं पाता, वह ऐसे कदम उठा लेता है जो अतिवादी और आत्मघाती हो जाता है. मनोविश्लेषकों का कहना है कि इन परिस्थितियांह में एक दूसरे को विशवास में लेने की कोशिश की जानी चाहिए जिससे मामले को आगे बढ़ने की बजाय पहले ही सुलझाया जा सके.

ये भी पढ़ें

image