scriptअब श्याम दरबार में बजेगी घंटिया, आकार लेने लगा मंदिर | ab shyaam darabaar mein bajagee ghantiya, aakaar lene laga mandir | Patrika News

अब श्याम दरबार में बजेगी घंटिया, आकार लेने लगा मंदिर

locationबूंदीPublished: Apr 02, 2019 01:37:36 pm

कस्बे में निर्माणाधीन श्याम मन्दिर आकार लेने लगा है। श्याम मित्र मंडल व श्याम भक्तों के सहयोग से मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है।

ab shyaam darabaar mein bajagee ghantiya, aakaar lene laga mandir

अब श्याम दरबार में बजेगी घंटिया, आकार लेने लगा मंदिर

नैनवां. कस्बे में निर्माणाधीन श्याम मन्दिर आकार लेने लगा है। श्याम मित्र मंडल व श्याम भक्तों के सहयोग से मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है। एक माह में मन्दिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। मन्दिर का निर्माण चारभुजा चौक में कराया जा रहा है। बनारस निवासी डॉ. उषा शर्मा व उनके पुत्र डॉ. प्रियंकर शर्मा की पुश्तैनी दुकान नैनवां के सदर बाजार में स्थित थी। श्याम मित्र मंडल के संचालक सुरेशकुमार मोडिका ने बताया कि नैनवां के श्याम मित्र परिवार ने चिकित्सक परिवार ने उनकी दुकान के स्थान पर श्याम मन्दिर निर्माण कराने की बात कही तो वे अपनी दुकान को मन्दिर निर्माण के लिए दान देने को तैयार हो गए। 17 जनवरी से श्याम मन्दिर निर्माण शुरू हुआ था। ढाई माह में ही मन्दिर का तीन चौथाई कार्य पूरा हो चुका है। मन्दिर दो मंजिला बन रहा है। दोनों मंजिल पूरी हो चुकी है। अभी गर्भ गृह में वेदी का निर्माण चल रहा है। वेदी के निर्माण पूरा होते ही फर्श का कार्य शुरू हो जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो