23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरी बार बहा वैकल्पिक मार्ग,श्रद्धालु हो रहे परेशान

सार्वजनिक निर्माण विभाग ऐरू नदी में पानी के वेग को मिट्टी के सहारे रोकने की कोशिश कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 20, 2025

तीसरी बार बहा वैकल्पिक मार्ग

डाबी. ऐरू नदी पर बनी अस्थाई मिट्टी की पुलिया।

डाबी. सार्वजनिक निर्माण विभाग ऐरू नदी में पानी के वेग को मिट्टी के सहारे रोकने की कोशिश कर रहा है। शनिवार को ऐरू नदी पर बनी मिट्टी की पुलिया बह जाने की हैट्रिक पूरी हो गई। गौरतलब है कि डाबी से राणा जी का गुड्डा तक नवनिर्माणाधीन स्टेट हाइवे 115 पर छाट का खेड़ा के पास ऐरू नदी पर पुलिया के निर्माण करवाया जाना है। विभाग द्वारा वाहनों को निकालने ले लिए वैकल्पिक तौर पर ऐरू नदी पर अस्थाई मिट्टी की पुलिया का निर्माण करवाया जाता है, वह बार-बार बारिश में बह जाती है। मिट्टी की पुलिया के दो बार पहले निर्माण करवाया जा चुका है। तेज बारिश में अस्थाई पुलिया तीसरी मर्तबा फिर बह गई। पुलिया के बह जाने से डाबी नीमच मार्ग अवरुद्ध हो जाता है।

श्रद्धालु हो रहे परेशान
श्रद्धालुओं को पवित्र तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव जाने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अनजान राहगीरों को तिलस्वां पहुंचने के लिए गणेशपुरा चौराहा से गणेशपुरा, गणेशपुरा से रतनपुरिया होते हुए लाबाखोह, लाबाखोह से पटपड़िया होते हुए अतिरिक्त चक्कर लगाकर तिलस्वां महादेव जाना पड़ रहा है।

जिला कलक्टर कर चुके निरीक्षण
15 जुलाई को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने भी ऐरू नदी पर बरसात से क्षतिग्रस्त हुए अस्थाई पुल का निरीक्षण किया था। जिला कलक्टर ने तत्काल पुलिया की मरमत कर इसे शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, ताकि ग्रामीणों का आवागमन फिर से सुचारू हो सकें।