8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठा पैरालिसिस से पीड़ित बुजुर्ग, ऐसा क्या हुआ कि दे डाली आत्मदाह की चेतावनी

Bundi News : बुजुर्ग ने परेशान होकर कहा कि अब मेरे पास यहीं रास्ता है कि प्रशासन के सामने सुसाइड कर लूं, शायद इनकी आंखें तब खुल जाए।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

Supriya Rani

Aug 14, 2024

बूंदी. राजस्थान के बूंदी में पैरालिसिस से पीड़ित बुजुर्ग जोधराज सिंह के मकान पर 4 साल पहले कब्जा कर लिया गया था। परिवार जनों द्वारा बेदखल किए जाने के बाद से ही बुजुर्ग न्याय की गुहार लगा रहा था, प्रशासन के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। आलम यह हुआ कि बुजुर्ग कलक्टर चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गया और आत्महत्या करने की बात कहने लगा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि मकान पर कब्जे की नीयत से गत दिनों घरवालों ने उसके साथ मारपीट कर बेदखल कर दिया। उनकी कोई संतान भी नहीं है।

'मैं जिला कलक्टर से मिलना चाहता हूं'

बुजुर्ग ने कहा कि मैं जिला कलक्टर से मिलना चाहता हूं। उसका आरोप है कि पुलिस से लेकर प्रशासन के आए दिन चक्कर काट रहा हूं लेकिन कोई मेरी बात सुनने को तैयार नहीं। अब मेरे पास यहीं रास्ता है कि प्रशासन के सामने सुसाइड कर लूं, शायद इनकी आंखें खुल जाए।

कलक्टर भी दे चुके हैं निर्देश

करीब सप्ताह पहले भी समाज के लोग पीड़ित बुजुर्ग को लेकर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के पास पहुंचे थे, जिस पर कलक्टर ने हिण्डोली एसडीओ को इस मामले पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसडीओ ने दबलाना थानाधिकारी को उक्त लोगों को पाबंद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन थानाधिकारी के बुलाने पर उक्त लोग नहीं आए। ऐसे में परेशान होकर जोधराज, कलक्ट्रेट की सीढिय़ों पर आकर धरने पर बैठ गया। वहीं बुजुर्ग ने उसकी सम्पति पर हक नहीं दिलाने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।

बुजुर्ग ने कहा- अपने भाई ने किया हुआ है मेरे घर पर कब्जा

बुजुर्ग का कहना है कि मुझे मेरे घर से चार साल पहले बेदखल कर दिया गया। अब मेरे अपने भाई ने यहां कब्जा कर रखा है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही बुजुर्ग को न्याय दिलाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

…इसलिए दी आत्मदाह की चेतावनी

बुजुर्ग का आरोप है कि उसका भाई लक्ष्मण सिंह और वो दबलाना क्षेत्र में स्थित एक पुश्तैनी मकान में रहते हैं। लेकिन लक्ष्मण सिंह ने उसके हिस्से के मकान पर कब्जा कर उसे घर से बेदखल कर दिया है। बुजुर्ग जोधराज सिंह ने बताया कि इसकी रिपोर्ट दबलाना थाना में दर्ज की गई है जिसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन सख्त हुआ जिसके बाद दबलाना थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया है। बुजुर्ग को आश्वस्त किया गया है कि परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बुजुर्ग ने उसकी सम्पति पर हक नहीं दिलाने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की 46 वर्षीय संतोष खुद जिंदगी हार गई लेकिन तीन को दे गई जीवनदान