8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट हाइवे से डामर उखड़ी, गड्ढों में गिर रहे दुपहिया वाहन चालक

डाबी से राणा जी का गुड्डा तक नवनिर्माणाधीन स्टेट हाइवे 115 पर जनजाति कन्या आश्रम छात्रावास के सामने हो रहे गहरे गड्ढे में दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jun 10, 2025

स्टेट हाइवे से डामर उखड़ी, गड्ढों में गिर रहे दुपहिया वाहन चालक

डाबी. स्टेट हाइवे पर हो रहा गहरा गड्ढा।

डाबी. डाबी से राणा जी का गुड्डा तक नवनिर्माणाधीन स्टेट हाइवे 115 पर जनजाति कन्या आश्रम छात्रावास के सामने हो रहे गहरे गड्ढे में दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। वहीं चौपहिया वाहनों को नुकसान हो रहा है। वाहन चालक सड़क पर हो रहे गहरे गड्ढे में पानी भरा रहने से इसकी गहराई का अनुमान नहीं लगा पाते और वाहन को गड्ढे में होकर निकालने की कोशिश करते है। गड्ढा गहरा होने से मोटरसाइकिल सवार गिर जाते है। वहीं सड़क पर फैली गिट्टी उछलकर राहगीरों को चोटिल कर रही है। गिट्टी उछलकर लगने से कई छोटे चौपहिया वाहनों से शीशे दरक चुके हैं। जिम्मेदारों द्वारा आमजन को हो रही समस्या पर ध्यान नहीं देने से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।

गौरतलब है कि स्टेट हाइवे 115 का पिछले दो वर्ष से अधिक समय से निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन सड़क पर उड़ रही धूल-मिट्टी के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो वर्ष निकल जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। धूल मिट्टी के कारण सड़क के आसपास रहना तक मुश्किल हो चुका है। राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बरुन्धन से सुतड़ा व डाबी से राणा जी का गुड्डा तक सड़क निर्माण कार्य समाप्ति की तिथि निकल जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। 27 फरवरी 2023 को आरंभ हुए इस सड़क निर्माण की कार्य समाप्ति की तिथि वर्ष 29 अगस्त 2024 को निकल चुकी है। कार्य समाप्ति की तिथि निलकने के बाद भी सड़क निर्माण अब तक अधूरा पड़ा है। संवेदक द्वारा सड़क को कई जगहो से खोदकर छोड़ा हुआ है। अधूरी खुदी पड़ी सड़क पर मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।