
बूंदी. प्रोपट्री, पत्थर, रेत, तेज साहस रक्त और अग्रिकारक ग्रह मंगल 2 मई को दोपहर 4.16 बजे धनु राशि को छोडकऱ 188 दिन के लिए मकर राशि में प्रवेश करेगें जो शुभ एवं अशुभ फलदायी रहेगा। ज्योतिषियों की माने तो मंगल का उच्च राशि में प्रवेश प्रोपट्री, लोहा,भवन, भूमि निर्माण सामग्री में तेजी देगा वही लंबे समय से रेत की समस्या से निजात मिलेगी। उम्मीद है कि मंगल का भ्रमण रेत संकट टालेगा।
मंगल को बनाए मंगलकारी-
मंगल का संबंध रक्त से है अत: रक्त का दान करने से मंगल के अशुभ प्रभाव कम होते है। नित्य हनुमान चालिसा, गुड, लाल वस्त्र, मसूर की दाल तांबा आदि दान करें। दिव्यांग एवं गरीबो की सहायता करने से मंगल के अशुभ प्रभाव कम होते है।
दो माह रहेगी तेज गर्मी-
ज्योतिषाचार्य अमित जैन के अनुसार मंगल का स्वभाव उग्र माना गया है, जब यह स्वराशि में प्रवेश करेगा और अधिक इसका प्रभाव बढ़ेगा। राशि परिवर्तन के बाद 26जून को यह वक्री हो जाएगा और फिर 27 अगस्त को मार्गी होगा। इसी प्रकार 6नवम्बर को यह कुंभ राशि में प्रवेश करेगा।
इसके प्रभाव स्वरूप आने वाले दिनों में निर्माण संबंधी कार्यों में सुधार आएगा। मंगल अग्नि तत्व का भी कारक ग्रह है, इसलिए आने वाले दो माह तेज गर्मी के आसार भी हैं। राजनीतिक क्षेत्र में भी आने वाले समय में कई परिवर्तन दिखाई देंगे, साथ ही आंदोलनों में तेजी आएगी और लोगों में असंतोष बढ़ेगा। कही जगह अग्नि के कारण नुकसान होने के योग है
1999के बाद मंगल की केतु युति-
अमित जैन का कहना है कि मंगल के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही मकर राशि में मंगल और केतु की युति बनेगी। मकर राशि में पहले से ही केतु विराजमान है। इसलिए मंगल की राशि परिवर्तन का असर सभी जगह दिखाई देगा। प्राकृतिक आपदाएं, राष्ट्रों में मतभेद की स्थिति बनेगी। सेना में असंतोष रहेगा। सत्ता और विपक्ष के बीच संघर्ष , प्रदर्शन की स्थिति बनेगी और प्रचंड गर्मी की स्थिति आने वाले दिनों में निर्मित होगी।
किस राशि के लिए कैसा होगा फल
मेष- धन लाभ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
वृषभ- भाग्योदय , विदेश यात्रा के योग बनेंगे
मिथुन- स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है
कर्क- मांगलिक कार्यों के योग, पारिवारिक सुख में वृद्धि
सिंह- कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय, पराक्रम में वृद्धि
कन्या- संतान के विवाह संबंधी समस्या, शिक्षा के योग
तुला- भूमि भवन संबंधी कार्य पूरे होंगे
वृश्चिक- पदोन्नति मिलेगी, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि
धनु- पैतिृक संपत्ति मिलेगी, रुके काम बनेंगे
मकर- क्रोध पर नियंत्रण रखे, पारिवारिक कलह बढ़ेगा
कुंभ- आकस्मिक व्यय होगा, कर्ज बढ़ेगा
मीन- आर्थिक लाभ होगा, रुका हुआ धन मिलेगा
Published on:
02 May 2018 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
