19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष के ताज के लिए चुनाव शुरू

नामांकन प्रकिया के पहले दिन दोपहर तक जमा चुके थे एक दर्जन नामांकन

2 min read
Google source verification
sehore news, patrika sehore, patrika news, patrika bhopal, election,

सीहोर। जिला अधिवक्ता संघ के लिए चुनाव सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार से नामांकन भरने की प्रकिया शुरू हुई। पहले दिन दोपहर तक एक दर्जन नामांकन फार्म जमा हुए हैं। दो वर्षीय अभिभाषक संघ के आगामी १५ मई को चुनाव होने हैं।

प्रत्येक दो साल में होने वाले जिला अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर जिला अदालत में सुबह से ही सरगर्मी शुरू हो गई थी। लोग इस बारे में अपनी अपनी राय दे रहे है कि कौन इस बार का अध्यक्ष हो सकता है। दरअसल, जिला अभिभाषक संघ के चुनाव हर बार प्रतिष्ठा का विषय रहते हैं। अध्यक्ष का ताज पहनने इस बार भी आधा दर्जन से अधिक अभिभाषक अपनी ताल ठोकते हुए नजर आ रहे हैं। जिला अभिभाषक संघ चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी एडवोकेट जीके उपाध्याय को बनाया गया है। ज्ञात रहे कि वर्तमान में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल दुबे और सचिव अनिल पारे हैं।

सुबह से शुरू हुई अभिभाषक संघ चुनाव की सरगर्मी
जिला अभिभाषक संघ चुनाव को लेकर जिला अदालत में सुबह से सरगर्मी शुरू हो गई थी। आज अभिभाषक चुनाव के नामांकन भरने का पहला दिन था। नामांकन भरने की अंतिम तिथि ४ मई, नामांकन फार्मों की जांच ५ मई और नाम वापसी की तिथि ७ मई है। जबकि चुनाव की स्थिति बनने पर १५ मई को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह बना हुआ है।

पहले दिन एक दर्जन एडवोकेट ने भरे नामांकन फार्म
जिला अदालत से मिली जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पहले दिन एक दर्जन एडवोकेट ने नामांकन फार्म जमा किए गए और बहुत से नामांकन फार्म भरना अभी बाकी है। नामांकन फार्म में अध्यक्ष पद के लिए शरद जोशी, देवेन्द्र वर्मा, सचिव के लिए ब्रजेन्द्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष मनोज गौर, सह सचिव संजय पटेल, धर्मेन्द्र प्रजापति सहित कार्यकारिणी के लिए नामांकन फार्म जमा हुए।