बूंदी। बूंदी में बन रही
हाड़ौती की सबसे बड़ी टनल के दूसरे छोर का काम अंतिम दौर में पहुंच गया। अब
फिनिशिंग का काम चल रहा है।
दो नम्बर टनल पहले बनकर तैयार हो गई। जबकि एक
नम्बर टनल में अब लाइटें और पंखे लगाने के बाद के बाद स्टील कवर लगाए जा रहे हैं।
बूंदी के चित्तौड़ रोड स्थित गल्र्स कॉलेज भवन से लगदरिया भैरू तक बनी 1.10
किलोमीटर लंबी टनल के शुरू होने का लोगों को भी बेसब्री से इंतजार है। प्राप्त
जानकारी के अनुसार दो नम्बर टनल का काम पूरा होने के बाद एनएचएआई अधिकारियों ने इसे
शुरू करने योग्य मान लिया है। अब निर्माण ऎजेन्सी एक नम्बर टनल को भी अंतिम रूप
देने में जुटी हुई है। जानकार सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाड़ौती दौरे के
चलते भी निर्माण की गति बढ़ी है।
"टनल संख्या एक के निर्माण को अंतिम रूप देने
में गति ला दी है। जल्द काम पूरा कर ट्रैफिक शुरू करेंगे।"
विजय सिंह,
प्रोजेक्ट, मैनेजर, जीवीके