scriptबालिका गृह छोड़ पिया के घर चली रानी | baalika grh chhod piya ke ghar chalee raanee | Patrika News

बालिका गृह छोड़ पिया के घर चली रानी

locationबूंदीPublished: May 14, 2019 07:26:41 pm

बूंदी शहर के नैनवां रोड स्थित तेजस्विनी बालिका गृह में रहने वाली रानी प्रजापत के मंगलवार को सीलोर निवासी कालू प्रजापत के साथ पीले हाथ कराए गए।

baalika grh chhod piya ke ghar chalee raanee

बालिका गृह छोड़ पिया के घर चली रानी

बूंदी शहर के नैनवां रोड स्थित तेजस्विनी बालिका गृह में रहने वाली रानी प्रजापत के मंगलवार को सीलोर निवासी कालू प्रजापत के साथ पीले हाथ कराए गए। रानी मां और पिता की मौत के बाद वर्ष 2014 से बालिका गृह में रह रही थी। यही उसका लालन-पालन किया गया। उसके बालिग होने के बाद अब बालिका गृह प्रशासन ही उसकी शादी करा रहा है। समाजसेवी रेखा शर्मा ने बताया कि विवाह का आयोजन गीता भवन में किया गया। विवाह आर्य समाज के रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया। तेजस्विनी बाल गृह बालिका गृह की संचालिका मृदुला औदिच्य और शहर के नैनवां रोड स्थित बालिका गृह में रहने वाली रानी प्रजापत मंगलवार को पीले हाथ कराए गए। रानी मां और पिता की मौत के बाद वर्ष 2014 से बालिका गृह में रह रही थी। यही उसका लालन-पालन किया गया । उसके बालिग के बाद अब बालिका गृह प्रशासन ही उसकी शादी करा रहा है । समाजसेवी रेखा शर्मा ने बताया कि विवाह का आयोजन गीता भवन में किया गया। विवाह आर्य समाज के रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया। तेजस्विनी बालिका गृह की संचालिका मृदुला और अनिल औदिच्य ने रानी का कन्यादान लिया। इस दौरान इनरव्हील क्लब, बाल कल्याण समिति, रोटरी क्लब, जेसीआई बूंदी ऊर्जा और अन्य संगठनों की ओर से रानी की मदद की गई । विवाह समारोह में सभापति महावीर मोदी, रोटरी क्लब अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सेठी, कांग्रेस प्रदेश सचिव भरत शर्मा, शोभा कासट, साधना श्रंगी, कुलजीत कौर, साधना न्यायी, ख्याति भंडारी, उमा माहेश्वरी, श्वेता भंडारी, सुमित्रा ओझा, विमलेश सोनी, सरोज न्याति सहित मौजूद सभी लोगो ने वर-वधु को कन्यादान कर आशीर्वाद दिया ।

ट्रेंडिंग वीडियो