scriptबारिश ने फेरा मेहनत की कमाई पर पानी, किसानों में बढ़ी चिंता | baarish ne phera mehanat kee kamaee par paanee, kisaanon mein badhee c | Patrika News

बारिश ने फेरा मेहनत की कमाई पर पानी, किसानों में बढ़ी चिंता

locationबूंदीPublished: Apr 16, 2019 08:31:44 pm

जिले में सोमवार से बेमौसम हुई बारिश का मिजाज मंगलवार को भी जारी रहा।

baarish ne phera mehanat kee kamaee par paanee, kisaanon mein badhee c

बारिश ने फेरा मेहनत की कमाई पर पानी, किसानों में बढ़ी चिंता

बड़ानयागांव में गिरे ओले
बूंदी. जिले में सोमवार से बेमौसम हुई बारिश का मिजाज मंगलवार को भी जारी रहा। शहर सहित गांवों में मंगलवार तडक़े कई जगह बरसात हुई। वहीं बड़ानयागांव क्षेत्र में दोपहर तीन बजे पन्द्रह मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ। शहर में बादल छाए रहने से गर्मी से राहत मिली। सुबह के समय मौसम में ठण्डक बनी रही। वही शाम को बारिश हुई। हिण्डोली, रामगंजबालाजी, रोटेदा, बड़ानयागांव, देई, बरू़धन, केशवरायपाटन, कापरेन, पेचकी बावड़ी, गोठड़ा, नैनवां सहित कई गांवों में बूंदाबांदी से लेकर मध्यम दर्जे की बरसात हुई। ऐसे में खेतों में खड़ी व कट कर पड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 तथा न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रोटेदा.मौसम के बदले मिजाज के कारण सुबह करीब पांच बजे अचानक बारिश ने किसानों को सकते में डाल दिया। बारिश से खेतों में खड़ी गेंहू की फसल भीग गई, सुबह करीब पांच बजे तेज बरसात का दौर शुरु हुआ जो करीब पंद्रह मिनिट तक जारी रहा, इसके बाद सवा छ: बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जो आठ बजे तक जारी रहा, बारिश में गेहूं के भीगने से किसान चिंतित दिखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो